नई दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है, जिसके लिए सरकार आज से पर्यावरण मित्र योजना शुरू कर रही है. इस योजना के तहत प्लास्टिक के खिलाफ जंग, पेड़ लगाने, यमुना पर काम करने वाले लोग किसी भी प्रकार की मदद के लिए रजिस्टर कर सकेंगे. ऐसे सहयोगियों को पर्यावरण मित्र कहा जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार का प्लान
दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण भी बढ़ जाता है, जिससे निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान बनाया है. इसके तहत ग्रीन कवर बढ़ाने की योजना है. दिल्ली में 11 जुलाई से मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव चलेगा. साथ ही फिरेस्ट सिटी पर भी काम चल रहा है. यहां के सभी लोगों को अर्बन फार्मिंग के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. 


सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने का अभियान
देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन होने के बाद अब दिल्ली सरकार लोगों को इनका उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करेगी. एक परमानेंट स्ट्रक्चर मोहल्ला लेवल पर भी बनाने का विचार किया जा रहा है, जिससे सरकार के इस अभियान को लोगों तक पहुंचाया जा सके. 


पहले भी चलाए जा चुके हैं अभियान
दिल्ली में प्रदूषण की मुख्य वजह वाहनों से निकलने वाला धुआं है. इसके पहले भी प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार के द्वारा ऑड-ईवन और रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ कैंपेन भी चलाया जा चुका है. 


अभियान से जुड़ने के लिए इस नंबर- 8448441758 पर रजिस्टर करें. 


Watch Live TV