Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को अस्थाई CM कहा, ये आपत्तिजनक है- LG ने लिखा पत्र
Delhi Hindi News: एलजी विनय सक्सेना ने पत्र में लिखा कि यह मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ. यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आतिशी को अस्थाई मुख्यमंत्री कहे जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. इस पत्र में सक्सेना ने इस बयान को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया है.
एलजी विनय सक्सेना ने पत्र में लिखा कि यह मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ. यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के सार्वजनिक बयान से सरकार की छवि को नुकसान पहुंचता है.
पत्र में आगे कहा गया कि अनाधिकृत रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं मुख्यमंत्री के नाम पर ही महिलाओं से संबंधित योजना की हवाई घोषणाएं की जा रही हैं. इससे मुख्यमंत्री के पद और मंत्री परिषद की गरिमा भी धूमिल हुई है. यह स्पष्ट है कि उपराज्यपाल मुख्यमंत्री के पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें: Sanjay Singh: संजय सिंह करेंगे मनोज तिवारी और अमित मालवीय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
सक्सेना ने चेतावनी दी कि अब इन सभी क्षेत्रों में विफलताओं की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री आतिशी की मानी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जनहित में भ्रामक योजनाओं के खिलाफ विभागीय अधिकारियों की सराहना की, जिन्होंने सही तथ्यों को जनता के सामने पेश किया. एलजी ने पत्र में यह भी बताया कि अरविंद केजरीवाल ने बिना किसी आधार के, मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ परिवहन विभाग और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच को लेकर सार्वजनिक रूप से बयान दिया है. उन्होंने इसे असत्य और मुख्यमंत्री की स्थिति को कमजोर करने वाला बताया.
उपराज्यपाल का यह पत्र राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. यह पत्र न केवल मुख्यमंत्री आतिशी के लिए बल्कि आम आदमी पार्टी के लिए भी एक चुनौती बन सकता है. यह स्थिति दिल्ली की राजनीति में नए विवाद को जन्म दे सकती है.