Delhi Fire News: दिल्ली में लगातार आग लगने के मामले तेज होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को नरेला और कीर्ति नगर के इलाके में आग लगी है. वहीं दोनों जगहों पर आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नरेला की एक फैक्ट्री में भीषण आग
बतां दें कि नरेला इलाके की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया. जहां सूचना मिलने पर दमकल की 15 गाडियां मौके पर पहुंचीं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. 


कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी आग
इसी के साथ दूसरा मामला पश्चिमी जिला के कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया से आगजनी का मामला सामने आया. लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई है. कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आग लगी, जहां फर्नीचर पॉलिश का काम होता था. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


ये भी पढ़ें: महिला से ऐसा व्यवहार होना सही नहीं, स्वाति मालीवाल मामले में बोलीं कुमारी सैलजा


मामले की जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा.