Delhi Mayor Election: दिल्ली एमसीडी मेयर के चुनाव के लिए आज यानी मंगलवार 24 जनवरी को फिर बैठक हुई. आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के विरोध के बाद भी निर्वाचित प्रतिनिधियों से पहले एलजी (LG VK Saxsena) की ओर से मनोनीत सदस्यों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद मेयर के लिए मतदान शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. आज भी दिल्ली को उसका मेयर नहीं मिला.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली एमसीडी मेयर के चुनाव में हुआ हंगामा इस कदर बढ़ गया कि सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ गया और मेयर चुनाव एक बार फिर से रोक दिया गया. इस दौरान सदन के बाहर बीजेपी और आप पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. जिस कारण पुलिस को बीच-बचाव करना के लिए बीच में आना पड़ा. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली MCD के मेयर का चुनाव फिर से टला , जानें कब मिलेगा नया मेयर


वहीं आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद 6 जनवरी को हुई पहली बैठक में भी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव होना था, लेकिन उस दिन भी आप और बीजेपी के नेताओं के बीच हंगामा होने और टकराव के बढ़ने से सदन को स्थगित कर दिया गया था. इसी कारण उस दिन भी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव नहीं हो सके थे. 


बता दें कि 6 जनवरी को हुई 250 नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक में हुए हंगामे के बाद इसी को देखते हुए आज भी सिविक सेंटर, सदन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और सुरक्षा बल तैनात किया गया था. हंगामा होने के बाद बैठक को अगली तारीख के लिए लिए स्थगित कर दिया गया है.  वहीं, जब तक नए मेयर का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक एमसीडी पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा कार्य देखेंगी.