MCD Ward Committee: रोहिणी, करोलबाग समेत 4 वार्ड में AAP का परचम, BJP के हाथ लगे 3 वार्ड
Delhi MCD ward committee polls 2024: वार्ड कमेटियों के चुनाव में सिटी पहाड़गंज, करोल बाग, सिटी एसपी जोन और रोहिणी जोन में AAP को जीत मिली है. वहीं केशवपुरम, शाहदरा दक्षिण और नजफगढ़ में भाजपा को सफलता मिली. शाहदरा उत्तरी वार्ड में AAP और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
Delhi MCD ward committee polls 2024: दिल्ली नगर निगम में 18 महीने की देरी से बुधवार को वार्ड कमेटी का चुनाव कराया जा रहा है. साल 2022 में MCD के चुनाव होने के बाद से BJP और AAP के बीच चल रहे मतभेदों की वजह से वार्ड कमेटी का चुनाव नहीं हो पाया. इस बीच LG वीके सक्सेना ने एमसीडी एक्ट के अनुच्छेद 487 का उपयोग करते हुए निगमायुक्त को चुनाव कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद आज चुनाव कराए जा रहे हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
BJP और AAP के बीच कमेटी के चुनाव को लेकर विवाद की खबरें सामने आती रही हैं, ऐसे में पुलिस ने दोनों पार्टियों के बीच टकराव की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी को भी तैनात किया गया है. निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में वार्ड कमेटियों के चुनाव सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे.
सिटी पहाड़गंज और करोल बाग में AAP का बोलबाला
सिटी पहाड़गंज और करोल बाग वार्ड कमेटी के चुनाव संपन्न हो गए हैं. दोनों वार्ड कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थाई समिति के सदस्य पद पर आम आदमी पार्टी के पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं.करोल बाग जोन के चेयरमैन पद पर AAP के राकेश जोशी, डिप्टी चेयरमैन पद पर ज्योति गौतम और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर अंकुश नारंग ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें- Delhi: संविदा पैरामेडिकल कर्मचारियों को LG का बड़ा तोहफा, सेवा विस्तार को दी मंजूरी
सिटी एसपी जोन में भी AAP
सिटी एसपी जोन में भी वार्ड कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थाई समिति के सदस्य पद पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. सिटी एसपी जोन में-मो. सादिक चेयरमैन, किरण बाला उपाध्यक्ष और पूर्दीप सिंह साहनी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं.
BJP के हाथ लगा केशवपुरम वार्ड
केशवपुरम वार्ड कमेटी के चुनाव में BJP को सफलता मिली है. यहां अध्यक्ष पद पर योगेश वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर सुशील और स्थाई समिति के सदस्य पद पर शिखा भारद्वाज निर्विरोध चुनी गईं.
रोहिणी जोन में AAP का चेयरमैन
रोहिणी जोन से आम आदमी पार्टी को सफलता मिली है.चेयरमैन पद के लिए सुमन अनिल राणा और धर्म रक्षक डिप्टी चेयरमैन पद के लिए चुने गए. वहीं दौलत स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य चुने गए हैं. कुल 22 वोट में से 14 वोट AAP को और 8 वोट BJP को मिले.
शाहदरा उत्तरी वार्ड में मिलकर लड़ेंगे AAP-कांग्रेस
एमसीडी वार्ड कमेटी के चुनाव में भी AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन देखने को मिल रहा है. शाहदरा उत्तरी वार्ड कमेटी में AAP और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अध्यक्ष पद पर AAP कांग्रेस को अपना समर्थन देगी. वहीं उपाध्यक्ष और व स्थाई समिति के सदस्य के लिए AAP को कांग्रेस पार्षद समर्थन देंगे.
शाहदरा दक्षिण में बीजेपी की जीत
शाहदरा दक्षिण में भाजपा पार्षद संदीप कपूर (वार्ड 211), संजीव कुमार (वार्ड 190) और नीमा भगत (वार्ड 210) ने तीन सीटों के लिए चुनाव जीता.
नजफगढ़ की तीन सीटों पर भाजपा
भाजपा ने नजफगढ़ की सभी तीन सीटों पर जीत दर्ज की, जहां उनके पास 22 में से 13 वार्ड हैं, जिसमें अमित खरखरी (वार्ड 127), सुनीता (वार्ड 130), और इंद्रजीत सहरावत (वार्ड 133) ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद और स्थायी समिति सदस्य हासिल किया. इस जोन में आप के 8 पार्षद हैं. शाहदरा दक्षिण में, भाजपा पार्षद संदीप कपूर (वार्ड 211), संजीव कुमार (वार्ड 190) और नीमा भगत (वार्ड 210) ने तीन सीटों के लिए चुनाव जीता
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!