Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में 72.38 लाख यात्रियों ने किया मेट्रो में सफर, जानें कैसे होती है यात्रियों की गिनती
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को एक नया राइडरशिप रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है, जो कुल 72.38 लाख तक पहुंच गया.
Delhi Metro Record: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को एक नया राइडरशिप रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है, जो कुल 72.38 लाख तक पहुंच गया. डीएमआरसी द्वारा प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के अनुसार, " दिल्ली मेट्रो ने 13 अगस्त 2024 को नया राइडरशिप रिकॉर्ड हासिल किया.
दिल्ली मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड
दिल्ली मेट्रो ने इस वर्ष 13 फरवरी को हासिल की गई अपनी पिछली उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया, जो 71.09 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी. पोस्ट में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मंगलवार, 13 अगस्त 2024 को अपने नेटवर्क में 72.38 लाख यात्रियों द्वारा यात्रा किए जाने के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक यात्री यात्राएं दर्ज की हैं. दिल्ली मेट्रो
नेटवर्क पर अब तक की शीर्ष 5 यात्री द्वारा की गई यात्राएं है. 13 अगस्त 24 72,38,271 (अब तक की सबसे अधिक यात्री यात्राएं), 13 फरवरी 2024- 71,09 लाख, 12 अगस्त 2024- 71,07 लाख, 4 सितंबर 2023- 71,04 लाख, 12 फरवरी 24- 70,88 लाख ने यात्राएं की थी.
ये भी पढ़ें: Haryana News: रानियां सीट से धवल कांडा होंगे हलोपा उम्मीदवार, BJP नेता ने की घोषणा
जानें कैसे की जाती है यात्रियों की गिनती
क्या आप जानते हैं कि यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या की गिनती आखिर कैसे की जाती है. इसके लिए यात्रियों को अपने गर्तव्य तक पहुंचने में इस्तेमाल किए जाने वाले गलियारों की संख्या के आधार पर यात्रियों की गिनती की जाती है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का नेटवर्क तकरीबन 393 किलोमीटर के हिस्से के आसपास फैला है. मेट्रो के इस नेटवर्क के अंदर 288 मेट्रो स्टेशन आते है. जिसके जरिए यात्रा शुरू और समाप्त की जाती है. वहीं इसी में नोएडा- ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर के साथ-साथ रैपिड मेट्रो भी शामिल है. दिल्ली की मेट्रो में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते है.