Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए ये काम की खबर है, दरअसल दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Delhi Metro Yellow Line) पर ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं, जिसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट करके दी है. इसमें DMRC ने बताया है कि सुल्तानपुर और घिटोरनी के बीच में मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी दी कि हुडा सिटी सेंटर और घिटोरनी के बीच और सुल्तानपुर से समयपुर बादली के बीच सेवा उपलब्ध हैं. साथ ही दूसरी सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य रहेंगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Delhi Ncr Haryana Live Update: पीएम मोदी आज ग्रेटर नोएडा में करेंगे वर्ल्ड डेरी समिट के अंतरराष्ट्रीय आयोजन का उद्घाटन


DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी
DMRC ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. 



तकनीकी समस्या हो सकती है वजह
DMRC के द्वारा सुल्तानपुर और घिटोरनी के बीच मेट्रो सेवाएं बाधित रहने की जानकारी दी गई है लेकिन इसके कारण के बारे में नहीं बताया है. ऐसा माना जा रहा है कि किसी 
तकनीकी खराबी की वजह से मेट्रो सेवाएं बाधित रहेंगी. इसके अलावा सभी लाइन पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रुप से संचालित होंगी. 


लोगों को होगी परेशानी
ऑफिस जाने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में लोग मेट्रो में सफर करते हैं. पीक ऑवर में मेट्रो सेवाएं प्रभावित होने से लोगों को परेशान होना पड़ सकता है. DMRC के द्वारा अभी तक इस बात की जानकारी भी नहीं दी गई है कि सुल्तानपुर और घिटोरनी के बीच में मेट्रो सेवाएं सामान्य होने में कितना समय लगेगा.