Delhi School Closed 22 January: दिल्ली में कल इन स्कूलों की रहेगी छुट्टी, जानें किन्हें जाना पड़ेगा स्कूल
Delhi Schools Closed on 22 January: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय 22 जनवरी 2024 को मॉर्निंग या जेनेरल शिफ्ट के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.
Delhi Schools Closed: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्रति प्रतिष्ठा को लेकर अब सिर्फ घंटे ही बचे हैं. रामलला के प्रति प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. देश में उत्सव मनाना शुरू हो चुका है. कल इस भव्य समारोह का लुत्फ उठाने के लिए सरकार ने आधे दिन की छु्ट्टी घोषित की है. इसी कड़ी में अब दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने 22 जनवरी को मॉर्निंग या जेनेरल शिफ्ट के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी करता है.
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि GNCTD के सेवा विभाग द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार 22 जनवरी को सभी सरकारी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए सभी दिल्ली सरकार को आधे दिन (दोपहर 02:30 बजे तक) बंद रखने की घोषणा की गई है. साथ ही सरकार ने जनरल और मॉर्निंग शिफ्ट में चलने वाले दिल्ली के सहायता प्राप्त स्कूलों को 22 जनवरी को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: दिल्ली में विशाल शोभायात्रा में रामायण चरित्रों का किया गया वर्णन
हालांकि सभी शाम की शिफ्ट में चलने वाले सहायता प्राप्त विद्यालय दोपहर 02:30 बजे से शुरू होंगे और अपने सामान्य समय के अनुसार बंद होंगे, लेकिन शाम 05:30 बजे से पहले नहीं स्कूल बंद नहीं होंगे. यह व्यवस्था केवल सोमवार के लिए की गई है.