राजकुमार भाटी/नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) करने को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच जुबानी जंग जारी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को भाजपा की केंद्र सरकार (Central Governmet) पर जान बूझकर नगर निगम चुनाव में देरी करने का आरोप लगाया था. साथ ही यह भी कहा था कि अगर केंद्र सरकार ने जल्द ही चुनाव कराने की अनुमति नहीं दी तो आम आदमी पार्टी कोर्ट जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में नगर निगम (MCD) चुनाव में हो रही देरी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया था. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से नगर निगम में चुनाव करवाने से बच रही है. इस बीच अब नगर निगम चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है.



उत्तर पूर्वी लोकसभा से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि चुनाव 6 से 8 महीने में हो जाएंगे. आम आदमी पार्टी के आरोपों पर तिवारी ने कहा कि डर हमें नहीं, उन्हें लग रहा है, क्योंकि जहां उन्होंने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, वहीं से उनके मुख्यमंत्री जोकि उस क्षेत्र के सांसद थे, उपचुनाव में बुरी तरह से हारे. सांसद का इशारा पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) से खाली हुई संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट के उपचुनाव में आप की हार की ओर था. 


बीजेपी सांसद ने कसा तंज 


मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की 2 राज्यों में सरकार है और दोनों ही राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री जेल में है. केंद्र सरकार देश के सभी नगर निगमों को नगर पालिकाओं को सुविधाओं से युक्त करना चाहती है. वहीं 2010 में दिल्ली सरकार ने नगर निगम को दिए जाने वाला फंड दिल्ली सरकार के मार्फत किया, जिसके बाद से दिल्ली नगर निगम में मुश्किलों का दौर शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली नगर निगम को और भी मजबूत किया जाएगा.


WATCH LIVE TV