नई दिल्ली: राजधानी सहित आस-पास के कई इलाकों में दिवाली से पहले ही हवा जहरीली हो गई है, Delhi-NCR के कई शहरों में AQI 300 के पार पहुंच गया है, तो वहीं आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होने के आसार हैं. बढ़ते प्रदूषण के बीच Delhi-NCR में GRAP के दूसरे चरण की गाइडलाइन लागू कर दी गई हैं. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार आज राजधानी में ओवरऑल AQI 262 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में है. सबसे ज्यादा जहरीली हवा आनंद विहार की रही, जहां AQI 399 दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शहरों में बढ़ा प्रदूषण
Delhi-NCR के वजीरपुर, मुंडका, आनंद विहार, एनएसआइटी द्वारका, सोनिया विहार, नोएडा, बहादुरगढ़, चरखी दादरी, धारूहेड़ा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, रोहतक सहित कई शहरों में AQI 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. 


0-50 के बीच AQI 'अच्छा', 51-100 के बीच AQI 'संतोषजनक', 101-200 के बीच AQI 'मध्यम', 201-300 के बीच AQI 'खराब', 301-400 के बीच AQI 'बहुत खराब' और 401-500 के बीच AQI 'गंभीर'  श्रेणी में आता है. 


किससे कितना प्रदूषण-
वाहनों का धुआं- 30% प्रदूषण
बायोमास जलाने से- 15% प्रदूषण
धूल- मिट्टी- 15% प्रदूषण
कारखाने- 15% प्रदूषण
कचरा जलाने से- 15% प्रदूषण
डीजल जनरेटर और पावर प्लांट से- 10% प्रदूषण


पराली से बढ़ रहा प्रदूषण
हरियाणा के कई जिलों में धान की कटाई का काम पूरा हो चुका है, जिसकी वजह से किसानों ने खेतों में पराली जलाना शुरू कर दिया है. करनाल में अभी तक पराली जलाने के 117 मामले सामने आ चुके हैं. आकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल इस समय तक पराली जलाने की 396 घटनाएं सामना आईं थी, जो इस साल 70 प्रतिशत तक कम हुई हैं. वहीं इस पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. 


Delhi-NCR में पराली जलाने के बढ़ते मामले और दिवाली की वजह से आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़ेगा, जिसकी वजह से AQI'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच सकता है.