Delhi NCR Weather: दिल्ली में इस समय शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. तेज हवाएं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हैं, जिससे ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी सोमवार को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश की संभावना
नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा धुंध और शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने सुबह के समय घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे शहर में विजिबिलिटी कम हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Delhi News: 'आतिशी ने तो बाप बदल लिया है', रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका के बाद आतिशी को लेकर दिया विवादित बयान


धुंध और कोहरे का असर
शाम और रात में भी धुंध और हल्का कोहरा रहने की संभावना है, जिससे हवा की गुणवत्ता और विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा. इससे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है.


तापमान में गिरावट
आईएमडी के मुताबिक, 6 और 7 जनवरी को तापमान में गिरावट आने का अनुमान जताया गया है. इन दिनों न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी हुई थी.


प्रदूषण में देखने को मिल सता है सुधार
अब उत्तरी पश्चिमी दिशा से दिल्ली की तरफ हवाएं आ रही हैं, जो अपने साथ बर्फ की गलन भरी ठंड लेकर आ रही हैं. हालांकि, इससे प्रदूषण के स्तर में तेजी से सुधार होने के आसार देखने को भी मिल सकता है.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!