weather: दिल्ली के लोगों को गर्मी से कुछ दिन के लिए मिलेगी राहत, 9 जून के बाद फिर से बढ़ेगा पारा
गुरुवार के दिन मौसम की बात करें तो इस दिन आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ-साथ आंधी और हल्की बारिश का संभावना बनी हुई है, जिसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तेज हवाएं भी चलेगी.
Delhi: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार शाम को आंधी और बारिश देखने को मिली. जिसने एक बार फिर से गर्मी बढ़ा दी है. बुधवार के दिन अधिकतम तापमान बढ़कर 44 डिग्री तक पहुंच गया. हीट इंडेक्स भी 46.1 डिग्री रहा. वहीं गुरुवार के दिन ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. यह अलर्ट आधी के साथ-साथ बारिश का है. जिसकी कारण तापमान में कमी देखने को मिलेगी. वहीं 9 जून से एक बार फिर से लू का कहर लोगों को झेलना पड़ेगा. यह दौर तीन से चार दिन लंबा खिंच सकता है.
कई जगहों पर 45 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया अधिकतम तापमान
बुधवार को तापमान सामान्य डिग्री से चार डिग्री अधिक रहा. अधिकतम तापमान 44 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहा. यह तापमान सामान्य डिग्री से तीन डिग्री अधिक है. वहीं हवा में नमी का स्तर भी 21 से 52 प्रतिशत तक रहा. फरीदाबाद में तापमान 45.3 डिग्री, नजफगढ़ में 46.4 डिग्री, नोएडा में 45.1 डिग्री, पूसा में 46.1 डिग्री तापमान रहा. पीतमपुरा में न्यूनतम तापमान 35 डिग्री के स्तर पर पहुंच गया.
गुरुवार और शुक्रवार के दिन भी बारिश की संभावना
गुरुवार के दिन मौसम की बात करें तो इस दिन आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ-साथ आंधी और हल्की बारिश का संभावना बनी हुई है, जिसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तेज हवाएं भी चलेगी. आंशिक बादल छाए रहेंगे. गुरुवार के अगले दिन यानी की 7 जून को बूंदाबांदी की भी संभावना है. 9 से 11 जून के बीच अधिकतम तापमान एक बार फिर से बढ़कर 44 से 45 डिग्री तक रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 31 डिग्री तक रह सकता है.