WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया को पीटकर 'नंबर-1' बना भारत, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का बदला समीकरण
Advertisement
trendingNow12530492

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया को पीटकर 'नंबर-1' बना भारत, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का बदला समीकरण

WTC 2023-25 Points Table​: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने सोमवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों की यादगार जीत दर्ज की. उसने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया को पीटकर 'नंबर-1' बना भारत, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का बदला समीकरण

ICC WTC Points Table 2024​: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने सोमवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों की यादगार जीत दर्ज की. उसने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. हालांकि, अभी फाइनल में पहुंचने की राह कठिन है. इस जीत ने उम्मीद तो बढ़ाई है, लेकिन टीम को अगले कुछ मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन करना होगा. 

न्यूजीलैंड ने दिया था झटका

इस साल सितंबर में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने से सिर्फ 4 जीत दूर था. उसने बांग्लादेश को खिलाफ घरेलू मैदान पर 2-0 से हराकर अपने कदम और करीब पहुंचा दिए थे, लेकिन न्यूजीलैंड से मिली 0-3 की हार ने बड़ा झटका दे दिया. अपमानजनक हार ने भारत के लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को कम कर दिया. अब सबकुछ इस सीरीज पर निर्भर हो गया है.

ये भी पढ़ें: हीरो नहीं... सुपरहीरो, पर्थ में इन 4 धुरंधरों की वजह से जीता भारत, कंगारू हो गए ढेर

भारत ने रचा इतिहास

भारत ने रोहित, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. एशिया के बाहर उसकी यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. उसने वेस्टइंडीज को 2019 में नॉर्थ साउंड में 318 रनों से हराया था. भारत को SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्टेलिया) देशों और ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार किसी टीम ने हराया है. यहां 2018 से टेस्ट मैच हो रहे हैं और कंगारू टीम ने 4 मैच जीते थे.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, AUS की निकल गई हेकड़ी, भारत सीरीज में 1-0 से आगे

WTC फाइनल में पहुंचने की क्या संभावना है?

इस जीत के साथ भारत 61.11 PCT (प्रतिशत अंक) के साथ WTC तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. उसने अब तक इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में 15 मैचों में नौ जीत दर्ज की है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया 13 मैचों में आठ जीत के बाद 57.69 PCT के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है. हालांकि, भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना अभी भी काफी कम है. भारत को सीरीज के अपने शेष चार मैचों में किसी भी हार से बचना होगा या ऑस्ट्रेलिया को एक से अधिक ड्रॉ पर रोकना होगा. भारत अगर सीरीज 4-0 से जीत जाता है तो वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक PCT
1 भारत 15 9 5 1 110 61.11
2 ऑस्ट्रेलिया 13 8 4 1 90 57.69
3 श्रीलंका 9 5 4 0 60 55.56
4 न्यूजीलैंड 11 6 5 0 60 54.55
5 साउथ अफ्रीका 8 4 3 1 52 54.17
6 इंग्लैंड 19 9 9 1 93 40.70
7 पाकिस्तान 10 4 6 0 40 33.33
8 बांग्लादेश 10 3 7 0 33 27.5
9 वेस्टइंडीज 9 1 6 2 00 18.52

Trending news