Delhi News: दिल्ली की सड़कों और दीवारों का हो रहा सौंदर्यीकरण, G-20 के लिए नेहरू विहार की सुंदरता में लगे चार चांद
Delhi News: G-20 समिट को लेकर दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के नेहरू विहार एंट्री गेट पर ही सड़क व दीवारों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य संपन्न हो चुका है.
Delhi News: दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के नेहरू विहार एंट्री गेट पर ही सड़क व दीवारों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य संपन्न हो चुका है. नेहरू विहार में सड़कों के साथ बनी वॉल बाउंड्री पर सुंदर आकृतियां वह नेचुरल थीम बनाई गई है, क्योंकि अब दिल्ली में G-20 सम्मेलन की घड़ी काफी नजदीक आ चुकी है. दिल्ली पूरी तरह से जी-20 शिखर सम्मेलन के अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है. चारों तरफ दिल्ली बदली-बदली सी नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: CID ने RTA के असिस्टेंट सेक्रेटरी को रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार
दिल्ली में जी-20 को लेकर एक तरफ दिल्ली भर की सड़कों पर मरम्मत और मेंटेनेंस का काम किया गया है तो दूसरी तरफ उन इलाकों का सौंदर्यीकरण भी किया गया है, जहां से G-20 में शामिल होने वाले राष्ट्राध्यक्षों और उनके प्रतिनिधि मंडल का आवागमन और ठहराव होगा. इस कड़ी में राजधानी दिल्ली की तिमारपुर के नेहरू विहार के मुख्य एंट्री सड़क के साथ बनी दीवारों पर सुंदर कलाकृतियों को बनाया गया है, जिससे दिल्ली के नेहरू विहार की सुंदरता में चार-चांद लग गए.
दिल्ली सरकार की तरफ से सड़कों को साफ सुथरा में स्वच्छ बनाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है. वहीं नेहरू विहार की बदलती तस्वीरों को देख लोगों ने कहा कि पहले ये दीवारें व सड़के बदहाली की मार झेल रही थी, लेकिन जी-20 के चक्कर में इन दीवारों का कार्यकलाप कर दिया गया है, जो कि अब बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही है. लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ठीक इसी तरीके से इलाके में स्वछता पर प्रशानिक अधिकारियों से दिलवाए शायद हमारी दिल्ली क्लीन दिल्ली बन सकती है.
फिलहाल आपको बता दें कि दिल्ली में G20 को लेकर दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर सड़कों का निर्माण कार्य वह सौंदर्यीकरण कर रही है, ताकि विदेश से आने वाले मेहमान दिल्ली में एंट्री करें तो विदेशों में हिंदुस्तान एक चर्चा का विषय बने.
Input: Nasim ahmad