Delhi News: आज पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार वैश्य समाज द्वारा दिवाली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शिरकत करने पहुंचे. वहीं उन्होंने अब मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि यह समाज किसी से लेता नहीं बल्कि यह देता है. कोरोना काल में सबसे पहले वैश्य समाज ने ही लोगों की मदद की. उन्होंने कहा कि ऐसी सामाजिक संस्था और होनी चाहिए, क्योंकि जरूरतमंद तक सहायता पहुंच सकें.


ये भी पढ़ें: Jhajjar News: बेटा-बेटी को फांसी लगाकर पिता ने की खुदकुशी, जमीन कुर्की के आदेश से परेशान था कर्मबीर


 


वहीं वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर दिल्ली सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि अगले 15 दिन आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, क्योंकि अगले 15 दिन दिल्ली की अबोहवा आम जनमानस के लिए ठीक नहीं है. यहां हर जगह राजनीति है, मगर कहीं न कहीं तो इस तरह के कार्यक्रमों में नेताओं के पहुंचने के बाद कोई न कोई आरोप प्रत्यारोप जरूर अपने प्रतिदिन पर लगता है. हालांकि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) बिगड़ रहा है, लेकिन दिल्ली और एनसीआर तो भगवान भरोसे ही है. भगवान की शरण में पहुंचने के बाद भी नेता एक दूसरे को बख्शने के मूड में नहीं है.


वहीं दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को बंद रखन की अवधी को 10 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं छठी से 12वीं तक कक्षाओं के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने का विकल्प दिया गया है. इसको लेकर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा रविवार को घोषणा की गई कि राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सभी प्राथमिक विद्यालयों को 10 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है.


वहीं दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने दमकल विभाग को प्रदूषण के खिलाफ जंग में उतरा है. हॉट स्पॉट के पेड़ों पर पानी छिड़का जा रहा है. लोगों को राहत देने के लिए दर्जनों दमकल की गाड़ियां सड़कों पर घूम रही हैं.


Input: Raj Kumar Bhati