Delhi News: नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में नशे में धुत्त ड्राइवर, पुलिस ने 2,129 वाहन चालकों को पकड़ा
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था. इस दौरान नशे में गाड़ी चलाने के कुल 16173 मामले दर्ज किए गए.
Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. पिछले 15 दिनों में कुल 2129 लोगों पर मुकदमा चलाया गया.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार 31 दिसंबर को नशे में गाड़ी चलाने के कुल 360 मामले सामने आए, जिनमें सबसे ज्यादा मामले कापसहेड़ा, नांगलोई, संगम विहार, तिलक नगर और नंद नगरी सर्कल में दर्ज किए गए. 1 जनवरी की सुबह तक करीब 495 मामले सामने आए.
ये भी पढ़ें: Chandigarh News: डॉक्टरों की मांगों पर राज्य सरकार ने जताई सहमति!, अनिल विज के साथ बैठक कर लेंगे निर्णय- HCMS
वहीं 24 दिसंबर को नशे में गाड़ी चलाने के कुल 186 मामले सामने आए, जिनमें से अमन विहार, अशोक विहार, बदरपुर, बाराखंभा रोड, चाणक्यपुरी, सिविल लाइंस, दिल्ली कैंट, डिफेंस कॉलोनी, दरियागंज और द्वारका सर्कल में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
इसी तरह 25 दिसंबर को शराब पीकर गाड़ी चलाने के 111 मामले सामने आए, जिनमें सबसे ज्यादा मामले अमन विहार, अशोक विहार, बदरपुर, बाराखंभा रोड, भजनपुरा, सिविल लाइंस, दिल्ली कैंट, डिफेंस कॉलोनी, दरियागंज और द्वारका सर्कल में दर्ज किए गए.
26 दिसंबर को नशे में गाड़ी चलाने के कुल 110 मामले सामने आए, जिनमें सबसे ज्यादा मामले लाजपत नगर, बदरपुर, कालकाजी, नरेला और संगम विहार सर्कल में दर्ज किए गए. 27 दिसंबर को नशे में गाड़ी चलाने के 114 मामले सामने आए, जिनमें सबसे ज्यादा मामले सरिता विहार, बदरपुर, लाजपत नगर, मधु विहार और संसद सर्कल में दर्ज किए गए. इसमें कहा गया है कि 28 दिसंबर को नशे में गाड़ी चलाने के कुल 104 मामले सामने आए, जिनमें सबसे ज्यादा मामले लाजपत नगर, कालकाजी, संगम विहार, वसंत कुंज और बदरपुर सर्कल में दर्ज किए गए. 29 दिसंबर को शराब पीकर गाड़ी चलाने के 130 मामले सामने आए, जिनमें सबसे ज्यादा मामले द्वारका, संगम विहार, लाजपत नगर, पश्चिम विहार और संसद सर्कल में दर्ज किए गए.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 30 दिसंबर को नशे में गाड़ी चलाने के कुल 189 मामले दर्ज किए गए, जिनमें सबसे ज्यादा मामले बदरपुर, लाजपत नगर, संगम विहार, सरिता विहार और कालकाजी सर्कल में दर्ज किए गए. 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक दिल्ली में जारी चालान की कुल संख्या 2021 में 274 चालान से बढ़कर 2023 में 2129 चालान हो गई.
इस साल 31 दिसंबर 2023 तक नशे में गाड़ी चलाने के कुल 16173 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2022 में 2225 मामले, 2021 में 2831 और 2020 में 3986 मामले दर्ज किए गए.