Delhi News: मेयर शैली ओबेरॉय अस्पतालों के निरीक्षण पर, बोलीं- जल्द मैनपावर की कमी को करेंगे पूरा
Delhi News: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय एमसीडी के अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रही हैं. वहीं उन्होंने कहा कि एमसीडी की इमारतों का सही इस्तेमाल किया जा रहा है.
Delhi News: मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने तिमारपुर स्थित बालकराम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद मेयर ने कहा कि एमसीडी की इमारतों का सदुपयोग नहीं हो रहा है. अस्पतालों में डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ की कमी है. ऐसे में मरीजों का अस्पतालों में इलाज कैसे होगा? एमसीडी के अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसके बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में जल्द सुधार किया जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल को एमसीडी में लागू किया जाएगा.
दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने आज सोमवार को तिमारपुर स्थित बालकराम अस्पताल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. अस्पताल की सुविधाओं को लेकर मरीजों से फीडबैक लिया. मेयर के औचक निरीक्षण में रेडियोलॉजिस्ट से लेकर डॉक्टर और स्टाफ की कमी मिली. अस्पातल प्रबंधन ने अवगत कराया कि अस्पताल की यह स्थिति पिछले कई साल से बनी हुई है. स्टाफ की काफी ज्यादा कमी है. इस वजह से इलाज से लेकर मरीजों की जांच तक प्रभावित हो रही है. इसके चलते यहां पर मरीज भी काफी कम संख्या में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: पाकिस्तान से आए लोगों की गुहार, शरणार्थी तो कब से हैं अब नागरिकता दो
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य सुविधाएं लंबे समय से लचर हालत में हैं. एमसीडी के पास अच्छी इमारतें हैं, लेकिन इनका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है, क्योंकि अस्पतालों में डॉक्टर-नर्स सहित अन्य स्टाफ की कमी है. अगर अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ नहीं होगा तो इलाज कैसे होगा.
उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल को एमसीडी में लागू किया जाएगा. पिछले दिनों उनकी सीएम अरविंद केजरीवाल से एमसीडी की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई थी. इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल को एमसीडी की स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित जरूरी जानकारी साझा की गई हैं.
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मॉडल की तर्ज पर ही अब दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा. इसके पहले चरण में वह अस्पतालों में जाकर खुद स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर रही है. इसके बाद जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं में बदलाव किया जाएगा. अस्पातलों में मैनपावर की कमी को दूर किया जाएगा.
दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे. मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने बालकराम अस्पताल में जरूरी स्थानों पर कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अस्पताल की बाउंड्री वाल का काम भी जल्द पूरा करवाने को कहा है. अधिकारियों ने मेयर को बताया कि छह महीने के भीतर सभी जरूरी काम कर लिए जाएंगे. अस्पताल में जगह-जगह कैमरे लगने से मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. इसके अलावा भ्रष्टाचारियों पर भी नजर रहेगी.
बालकराम अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने पौधारोपण किया. अस्पताल परिसर में अधिकारियों के साथ पीपल के पौधे लगाए. मेयर ओबेरॉय ने कहा कि अगर अस्पतालों में हरियाली होगी तो मरीजों को एक सकारात्मक माहौल मिलेगा. हमें अपने घरों के आसपास हरियाली को बढ़ावा देना चाहिए. खास अवसरों पर परिवार-दोस्तों के साथ पौधारोपण करना चाहिए. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में हरित क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी की है.