Delhi News: एमसीडी में आप की सरकार बनते ही 13 साल से अटके पड़े सुल्तानपुरी अंडरपास (Sultanpuri Underpass) का काम लगभग पूरा हो गया है. अब इसका जल्द उद्घाटन कर दिल्लीवासियों को सौंपा जाएगा. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने कहा कि एमसीडी में आप सरकार (AAP Government) बनते ही सुल्तानपुरी फ्लाईओवर और अंडरपास पर फोकस किया गया. अंडरपास का काम लगभग पूरा हो गया है. इसके अलावा जो भी अड़चनें बची हैं, उनको जल्द दूर कर दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने सुल्तानपुरी फ्लाईओवर और अंडरपास का दौरा किया. अधिकारियों ने फ्लाईओवर की मौजूदा स्थिति से मेयर को अवगत कराया. सुल्तानपुरी अंडरपास का‌ काम पूरा हो गया है. इसके बाद जल्द उसे दिल्लीवासियों को सौंप दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Delhi News: BJP प्रवक्ता ने मेयर पर साधा निशाना, बोले- खोखले दावे करने की बजाए काम पर करें फोकस


मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने इस अवसर पर कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनते ही सुल्तानपुरी फ्लाईओवर और अंडरपास पर फोकस किया गया, क्योंकि यह प्रोजेक्ट 2010 से लंबित था. सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में तेजी से निगम की योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है. अंडरपास को जल्द दिल्लीवासियों को सौंपा जाएगा. अंडरपास का काम लगभग पूरा हो गया है. अब जो भी अड़चनें बची हैं, उनको जल्द दूर कर दिया जाएगा.


मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने फ्लाईओवर का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर का काम भी जल्द से जल्द किया जाए. मालूम हो कि मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने 24 मार्च 2023 को भी सुल्तानपुरी अंडरपास और फ्लाईओवर का निरीक्षण किया था. इसमें सुल्तानपुरी अंडरपास और फ्लाईओवर का काम जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए थे.


मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं. उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय निवासियों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दे को हल करने के निर्देश दिए.