Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में रहने वाले हजारों लोग इन दोनों रोड पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान चल रहे हैं. आपको बता दें कि छतरपुर, राजपुर, हरगोविंद एनक्लेव, मंगलापुरी, गदईपुर, सुल्तानपुर, सतबरी और कई अन्य इलाकों में रहने वाले निवासी ग्राम पंचायत की जमीन पर बनी सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान हैं. पूरा मामला सड़क पर आवागमन को लेकर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Haryana News: राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर 300 करोड़ मिलने पर बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन


बीजेपी के महरौली से जिला अध्यक्ष रणवीर तंवर का आरोप है कि डीएलएफ फार्म हाउस से गुजरने वाली सड़क पर आरडब्ल्यूए के द्वारा कब्जा किया हुआ है. डीएलएफ गेट पर बाउंसर को लगाया गया है और डीएलएफ फार्म से गुजरने वाले लोगों से अवैध वसूली की जाती है. रणवीर तंवर ने बताया कि इस सड़क से कई गांव का रास्ता है. बीते कई वर्षों से कई गांव के लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते थे, लेकिन स्थानीय आरडब्ल्यूए के मेंबर ने इस सड़क को आम जनता के लिए बन्द कर दिया और इस सड़क से गांव वासियों को निकलने नहीं दिया जा रहा है और तो और कई बार तो डीएलएफ फार्म में तैनात गार्ड ने महिलाओं से अभद्र व्यवहार भी करते हैं. यदि कोई इस सड़क से निकलता है तो उसे पहले एक फीस जमा करनी होगी. इसके बाद वह सड़क का इस्तेमाल कर सकेंगे, ऐसा आरोप भारतीय जनता पार्टी के महरौली जिला अध्यक्ष रणवीर तंवर ने लगाया है.


इसी क्रम में आज डीएलएफ फार्महाउस के अंदर जिला अध्यक्ष रणबीर तंवर के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन जाहिर किया. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन में आए लोगों ने आरडब्ल्यूए हाय-हाय, अवैध वसूली बंद करो के जोरदार नारे लगाए और स्थानीय RWA पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए और मांग की कि प्रशासन RWA चेयरमैन और प्रेजिडेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. नहीं तो आगे चलकर इससे बड़ा प्रदर्शन होगा.


मीडिया से बात करते हुए महरौली जिला अध्यक्ष रणबीर तवर ने बताया कि बीते कई वर्षों से कई इलाके के हजारों लोग डीएलएफ फार्म से गुजरने वाली इस सड़क से आते जाते थे, लेकिन कुछ महीना पहले आरडब्ल्यूए के द्वारा इस सड़क को बंद कर दिया गया और अवैध वसूली की जाने लगी. कमर्षीयल गाड़ियों से रोजाना मोटी रकम वसूली जाती है, जिसके लिए गेट पर गार्ड बैठे हुए हैं वो सभी गाड़ियों से वसूली करते हैं. 


यहां तक की जो महिलाएं एवं पुरुष पैदल वाक करते हैं. उन्हें भी रोका जाता है और उनके साथ बदसलुकी किया जाता है. आय दिन यहां झगड़ा होता रहता है, जबकि कोर्ट का भी आदेश है कि इस सड़क पर प्राइवेट कब्जा नहीं हो सकता ये ग्राम सभा की जमीन है. उसके बावजूद स्थानीय RWA अपनी मनमानी कर रहा है. इस सड़क से गुजरने वाले हजारों लोगों ने मुझे कई बार शिकायत दी, जिसके बाद आज हमने भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों के साथ विरोध प्रदर्शन जारी किया. आज शांतिपूर्वक प्रदर्शन है. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो अगली बार इससे भी जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें 5000 से अधिक लोग शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व हमारे लोकप्रिय सांसद रमेश बिधूड़ी करेंगे.


Input: Mukesh Singh