Delhi News: बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गांव में नालियों व गलियों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. निगम पार्षद गगनदीप चौधरी ने बताया कि जल्द ही जगतपुर से हनुमान चौक तक जाने वाली मुख्य सड़क है. समेत पुरानी खंडहर पड़ी चौपाल, मोहल्ला क्लीनिक, यमुना  पर जल बोर्ड की पाइपलाइन में पानी की निकासी के लिए विधयाक फंड राशि द्वारा, जिसका जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल चौपाल वाली 10 नबंर गली में नालियों व गलियों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. बुराड़ी विधानसभा के झड़ौदा वार्ड के जगतपुर गांव में विकास कार्य दिल्ली सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसका फायदा कहीं न कहीं अब स्थानीय लोगों को होगा. टूटी हुई गलियां वह नालियां होने के चलते जलजमाव व कच्ची गली के चलते आवाजाही में बड़े बुजुर्ग व बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.


ये भी पढ़ेंः ISRO Job Recruitment 2023: ISRO में नौकरी करने का है सपना तो 31 दिसंबर तक कर सकते हैं Apply, जानें पूरी डिटेल


निगम पार्षद गगनदीप चौधरी अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने की मुहिम छेड़ी है. ऐसे में साफ-सफाई के साथ-साथ, जिन गलियों का निर्माण कार्य पूर्ण निगम पार्षद द्वारा नहीं किया जा सका. उन कार्यों को दिल्ली सरकार द्वारा मिलने वाली फंड राशि से अब शुरू करवाने की मुहिम युद्ध स्तर पर छेड़ चुके हैं. वही निगम पार्षद गगनदीप चौधरी का कहना है कि धीरे-धीरे अपने वार्ड में तमाम गलियां नालियों का निर्माण कार्य विधायक द्वारा मिलने वाली फंड राशि से करवाया जा रहे हैं, जिसमें वह खुद विधायक संजीव झा का भी धन्यवाद कर रहे हैं.


आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी नगर निगम में आने के बाद जगह-जगह साफ-सफाई पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन बुराड़ी विधानसभा के झड़ौदा वार्ड में निगम पार्षद गगन दीप चौधरी द्वारा अपने वार्ड को एक आदर्श व स्वच्छ वार्ड बनाने की मुहिम पर काम किया जा रहा है. यह तो देखने वाली बात होगी क्या झड़ौदा आदर्श वार्ड बन पाएगा या नहीं.


(इनपुटः नसीम अहमद)