Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली नंद नगरी थाना इलाके से 5 दिन पहले से लापता हुई एक बुजुर्ग महिला का शव उसके हर्ष विहार इलाके में स्थित मकान में बेड के अंदर मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित शवगृह में रखवा दिया है. मृतका आशा देवी (60) है. पुलिस बुजुर्ग महिला के दामाद और बेटी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी मामले की जांच में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 दिसंबर से लापता थी महिला
जानकारी के मुताबिक आशा देवी जे एण्ड के ब्लॉक दिलशाद गार्डन में अपने दामाद और बेटी के साथ रहती थीं. उनके पति की काफी समय पहले मौत हो गई. आशा का एक मकान हर्ष विहार इलाके में है, जहां वह आए दिन साफ-सफाई के लिए जाती थी. 10 दिसम्बर को वह हर्ष विहार गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं आई. महिला के दमाद ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना नंदनगरी इलाके में दर्ज कराई.


ये भी पढ़ें: साउथ एक्सटेंशन में गाड़ियों के शिशे तोड़ चुराए ECM, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस


बदबू आने के बाद लोगों ने दी पुलिस को जानकारी
कई दिन तक तलाश के बाद भी लापता औरत का कहीं पता नहीं चला. आज जब हर्ष विहार वाले मकान से लोगों को दुर्गंध आई तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तलाश की तो महिला का शव सड़ी-गली हालत में बेड में मिला, जोकि प्लास्टिक में लिपटा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित शवगृह में रखवा दिया है. पुलिस के अलावा एफएसएल टीम और क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: प्रशासन ने तोड़ा घर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दिया प्लॉट, तीन हिंदू परिवारों को भी मदद


INPUT- Rakesh Kumar