Delhi News: क्राइम ब्रांच की SIT टीम जाएगी पार्लियामेंट, संसद में धक्का-मुक्की कांड की करेगी जांच
शीतकालीन सत्र के अंतिम समय में संसद परिसर में हुई धक्का कांड की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है. यह कदम घटना के एक दिन बाद उठाया गया, जब दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंप दी थी.
Delhi News: शीतकालीन सत्र के अंतिम समय में संसद परिसर में हुई धक्का कांड की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है. यह कदम घटना के एक दिन बाद उठाया गया, जब दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंप दी थी. इस SIT में कुल 7 सदस्य शामिल होंगे, जिसमें 2 एसीपी रैंक के अधिकारी, 2 इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. SIT को एक डीसीपी रैंक अधिकारी द्वारा नेतृत्व दिया जाएगा, जो जांच प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करेंगे.
बीजेपी-कांग्रेस के बीच संसद में विवाद
19 दिसंबर को संसद के बाहर कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों के बीच प्रदर्शन हुआ था, जिसमें दोनों दल एक-दूसरे पर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाए. इस दौरान संसद में संविधान पर चर्चा भी हुई थी, जो बाद में विवाद का कारण बनी.
राहुल गांधी पर सांसदों को धक्का देने का आरोप
इस घटना के दौरान आरोप लगाया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को धक्का दिया, जिससे वे घायल हो गए. प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस घटना के बाद बीजेपी की एक महिला सांसद ने भी राहुल गांधी पर आरोप लगाए कि वे उनके बेहद करीब आ गए थे. साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी.
दोनों दलों की शिकायतें
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई हैं. इस धक्का-मुक्की के मामले में दोनों दलों के सांसदों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं, जिससे मामला और भी जटिल हो गया है.