Bihar Politics: बिहार में शुरू हुई 'हाईजैक पॉलिटिक्स', तेजस्वी के बयान पर BJP का जोरदार पलटवार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2573957

Bihar Politics: बिहार में शुरू हुई 'हाईजैक पॉलिटिक्स', तेजस्वी के बयान पर BJP का जोरदार पलटवार

Bihar Politics: जेडीयू को बीजेपी के शिकंजे में बताकर तेजस्वी यादव ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. तेजस्वी के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि वे इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं.

नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेडीयू को बीजेपी के शिकंजे में बताकर सियासी पारा चढ़ा दिया है. तेजस्वी ने कहा कि सीएमओ का कंट्रोल बीजेपी नेताओं के पास है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जेडीयू के 4 नेता बीजेपी के संपर्क में है और अमित शाह अब उन्हें पूरी तरीके से कंट्रोल कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि वे (तेजस्वी यादव) राजनीति से सड़क पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यादव का नियंत्रण उनकी पार्टी पर नहीं है.

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार गिरी थी, तब भी तेजस्वी ने जेडीयू के विधायक के टूटने का दावा किया था. लेकिन राजद विधायकों ने ही उनके खिलाफ बगावत कर दी थी. नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का पॉलिटिकल सिजेरियन जो इंजेक्शन होता है, वह कितना कठिनतम होता है. उसका एहसास कितना दूर होता है, यह उनसे बेहतर कौन जान सकता है. उनकी पार्टी ने कहा कि असमंजस तोड़िए. महागठबंधन सरकार के समय हमने कहा था कि तीर निशाने पर लगेगा तीर निशाने पर लगा है. आप राजनीति की सड़क पर आ गए. हालात यह हो गए कि लोकसभा चुनाव तो आप हार ही गए, पूरी तरह से विधानसभा के उपचुनाव में भी स्वयं सहित महागठबंधन की दुर्गति करा दिए.

ये भी पढ़ें- कौन हैं आरिफ मोहम्मद खान, जिन्हें बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया और क्यों?

तेजस्वी यादव के बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की बर्बादी के सबसे बड़े नायक लालू यादव हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि सुशासन और कुशासन की लड़ाई है. लालू जैसे लोगों ने सत्ता में आकर बिहार को बर्बाद किया है. अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि आज राज्यपाल मुख्यमंत्री के साथ-साथ हम लोग आए हैं और अटल बिहारी वाजपेई ने देश में सुशासन की सरकार को स्थापित किया. राष्ट्रवाद स्थापित किया उनको हम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया है. उन्होंने कहा कि यह लोग सिर्फ भ्रम फैलाना चाहते हैं. इन लोगों के पास कोई काम नहीं है. नेता प्रतिपक्ष की भाषा यही भाषा है. उनका कोई काम नहीं है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news