Delhi News: दिल्ली में इस समय अधिकतर लोग कूड़े- कचड़े के लगने से काफी परेशान हैं. ऐसा ही कूड़ा लगना का मामला उत्तरी दिल्ली से आया है. तिमारपुर विधानसभा के कई इलाकों में कूड़े के अंबार लगे हैं. गंदगी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. वहीं वजीराबाद यमुना पुस्ते सड़क के हालात इतने बद से बदतर हो चुके हैं. इस इलाके से गुजरने वाले राहगीर इस यमुना पुस्ता बांध से गुजरते हैं. इतनी गंदगी के कारण यहां से गुजरे वाले लोगों को अपने मुंह पर हाथ या रुमाल रखकर वहां से निकलना पड़ता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कूड़े-कचड़े से लोग परेशान 
रामघाट के पास यमुना पुस्ता बांध पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कूड़े के ढेर के चलते अब सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवारा पशु हर समय कूड़े के ढेर पर घूम रहे हैं. वहीं कूड़े से निकलने वाली दुर्गंध के चलते आसपास के लोग परेशान हैं. वहां स्थानीय लोगों ने मीडिया से  कहा कि इस कूड़े से निकलने वाली दुर्गंध के चलते अब उनके बच्चे भी बीमार हो रहे हैं. वहीं बीमारी के साथ-साथ यहां पर लापरवाही कहीं न कहीं प्रशासन की भी बताई जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Quiz: क्या आप जानते हैं ऐसे देश का नाम, जहां 76 दिनों तक नहीं होता सूर्य अस्त?


कूड़ेदान लगाने की लोग कर रहे अपील 
वहां के स्थानीय जनता का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी यहां पर साफ सफाई करने नहीं आते हैं. वहीं JCB क्रेन की मदद से इस कूड़े को यमुना पुस्ता बांध की साथ वाली गहराई में फैला देते है, लेकिन यह बीमारी को दावत देने वाले कूड़े के अंबार को यहां से उठाकर नहीं ले जाते. यहां कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है. यहां के लोग अब सरकार से अपील कर रहे हैं कि समय रहते इस इलाके के साफ-सफाई की जाए. इसके साथ ही यहां पर कूड़ा दान बनाया जाए, जिससे लोग कूड़ेदान में कूड़ा डालें और बीमारी से महफूज रह सकें. 


INPUT- नसीम अहमद


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।