Delhi News: मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा मोगली, नांगलोई और अलीपुर में की थी फायरिंग
Encounter in Delhi: रामनिवास उर्फ मोगली दिल्ली के खेरा खुर्द गांव का निवासी है. इस पर 10 केस दर्ज हैं. पूछताछ में पता चला कि गैंगस्टर मोंटी अमेरिका से गैंग को ऑपरेट कर रहा है. मोगली ऐप के जरिये उससे बात करता था.
Delhi Police Encounter: नांगलोई और अलीपुर में हुई फायरिंग में शामिल एक और आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. शाहबाद डेयरी क्षेत्र के पास पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में वह घायल हो गया और इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. उसकी पहचान रामनिवास उर्फ मोगली के रूप में हुई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उसके पास से बाइक और हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाश दीपक बॉक्सर गोगी गैंग का सदस्य था. पूछताछ में पता चला कि वह अमेरिका में बैठे गैंगस्टर मोंटी और मोगली ऐप के जरिये संपर्क में थे
दरअसल बिजनेसमैन से जबरन वसूली के लिए 4 नवंबर को गोगी गैंग के तीन बदमाशों ने नांगलोई और अलीपुर में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. उन्होंने नांगलोई स्थित शोरूम में एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र मन्न उर्फ गोगी और कुलदीप फज्जे के नाम लिखे थे.6 नवंबर को रामनिवास के दो साथी-आकाश राठौर और एक नाबालिग क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गए थे. जांच के दौरान घटना में रामनिवास उर्फ मोगली का नाम भी सामने आया.
एक गुप्त सूचना मिली कि मोगली अपने साथियों के साथ आने वाला है. इसके बाद शाहबाद डेयरी क्षेत्र के पास जब पुलिस ने उसे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की. बदमाश ने गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. रामनिवास उर्फ मोगली दिल्ली के खेरा खुर्द गांव का निवासी है. इस पर 10 केस दर्ज हैं, जिनमें नांगलोई और आलिपुर में फायरिंग की घटनाएं भी शामिल हैं. पूछताछ में पता चला कि गैंगस्टर मोंटी अमेरिका से गैंग को ऑपरेट कर रहा है. मोगली ऐप के जरिये उससे बात करता था.