Crime News: बाहरी दिल्ली जिले के मुंडका इलाके में मंगलवार अलसुबह मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नंदू गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. करीब 3 बजे हुए एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मार दी. गिल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उनके पास से दो अवैध हथियार जब्त किए. इससे पहले 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नंदू गैंग के एक बदमाश को धर दबोचा था. वह राजधानी में गोलीबारी की घटनाओं में शामिल बताया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर शाहदरा जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया. टास्क फोर्स ने 53 वर्षीय महिला को साइकोट्रोपिक इंजेक्शन की व्यावसायिक मात्रा के साथ पकड़ा. 
दरअसल सीमापुरी श्मशान घाट के सामने फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन एविल और ब्यूप्रेनोरफिन इंजेक्शन की अवैध आपूर्ति के बारे में सूचना मिली. इसके बाद टास्क फोर्स ने जाल बिछा दिया. इस बीच ड्रग पैडलिंग में शामिल एक महिला पुराने बस स्टैंड सीमापुरी की ओर आती देखी गई. पुष्टि होने के बाद टीम ने उसे पकड़ लिया. 


सामान की तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 50 मिली के 25 ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन और 25 फेनिरामाइन मैलेट एविल इंजेक्शन बरामद किए गए. आरोपी महिला की पहचान रिहाना (53) निवासी कलंदर कॉलोनी, दिलशाद गार्डन के रूप में हुई. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस महिला से पूछताछ कर उसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है.


इनपुट: राजकुमार भाटी/ दीपक 


ये भी पढ़ें: सोनीपत की फैक्ट्री में पैर फिसलने से बड़ा हादसा, शीशा गिरने से मजदूर की कट गई गर्दन