राज्य में सरकार बनने तक एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
Trending Photos
Maharashtra Assembly Elections 2024: शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. महायुति गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहे शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. इस मौके पर उनके सहयोगी अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde resigned from his post and the Governor appointed him as caretaker Chief Minister until the next government is sworn in.
(Source: Raj Bhavan) pic.twitter.com/uKVvHbxOWz
— ANI (@ANI) November 26, 2024
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे कथित तौर पर शीर्ष राजनीतिक पद के लिए सबसे आगे हैं. भाजपा और एनसीपी ने राज्य के मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया है, वहीं शिवसेना ने जोर देकर कहा है कि शिंदे को सत्ता बरकरार रखनी चाहिए क्योंकि वह 'माझी लड़की बहन योजना' के अग्रदूत हैं, जो जाहिर तौर पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एक महत्वपूर्ण सफलता साबित हुई थी.
एक्स पर एक पोस्ट में शिंदे ने अपने समर्थकों से कहा कि वे उनके मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनके आधिकारिक आवास पर भीड़ न लगाएं. शिंदे ने कहा, "मेरे प्रति प्यार के कारण कुछ लोगों ने सभी से एक साथ मिलकर मुंबई आने की अपील की है. मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं. लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एक साथ न आए."
महायुतीच्या प्रचंड विजयानंतर राज्यात पुन्हा एकदा आपले सरकार स्थापन होणार आहे. महायुती म्हणून आपण एकत्रित निवडणूक लढवली आणि आजही एकत्रच आहोत. माझ्यावरील प्रेमापोटी काही मंडळींनी सर्वांना एकत्र जमण्याचे, मुंबईत येण्याचे आवाहन केले आहे. तुमच्या या प्रेमासाठी मी अत्यंत मनापासून ऋणी…
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 25, 2024
कौन बनेगा नया मुख्यमंत्री?
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की है और शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल की है. अजित पवार की पार्टी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बार-बार कहा है कि हमने केंद्रीय नेतृत्व से बात करके सही फैसला लिया है कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री कौन होगा. इस बीच आज यह तय हो जाएगा कि मुख्यमंत्री का पद कौन संभालेगा और कल यानी बुधवार को मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी घोषणा होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर आखिरी फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे. कहा जा रहा है कि आज या कल तक मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला लेकर नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.