Delhi News: क्रिकेट सट्टेबाजी पर एक बड़ी कार्रवाई में अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी पर एक बड़ी कार्रवाई की गई. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली , उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में सक्रिय 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लैपटॉप और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग टी-20 टूर्नामेंट पर सट्टा लगाते पाए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच लैपटॉप और 24 मोबाइल फोन बरामद 
पुलिस ने आरोपियों से पांच लैपटॉप, 24 मोबाइल फोन, एक एलईडी स्मार्ट टीवी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. पुलिस के अनुसार, इस ऑपरेशन के पीछे का मास्टरमाइंड, दिल्ली के करोल बाग का 48 वर्षीय सुनार राजू वैष्णव, दूसरे राज्यों के दूसरे सट्टेबाजों को साथ आने और मुनाफा बढ़ाने के लिए राजी कर रहा था. यह ग्रुप दो तरीकों से काम करता था. ऑनलाइन, एक सट्टेबाजी वेबसाइट का उपयोग करके, और ऑफ़लाइन, नोटपैड पर दांव लगाकर। जांच से पता चला कि यह समूह एक साल से अधिक समय से काम कर रहा था, जिसमें प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये का लेन-देन होता था और 30,000 रुपये से 40,000 रुपये तक का मुनाफा होता था.


ये भी पढ़ें:  दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी, 26 और 27 को भी होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड


ये थे आरोपी 
आरोपियों की पहचान राजू वैष्णव, 48, सुनार, करोल बाग, दिल्ली , अजय कुमार, 43, कपड़ा दुकान मालिक, करोल बाग, दिल्ली , योगेश तनेजा, 36, मेडिकल दुकान कर्मचारी, आगरा, यूपी, तरूण खन्ना, 34, मेडिकल दुकान कर्मचारी, आगरा, यूपी, मनीष जैन के रूप में हुई. वहीं और भी आरोपी 34, गैस स्टोव डीलर, जयपुर, राजस्थान, कुशल, 32, मोबाइल दुकान मालिक, पाली, राजस्थान, प्रवेश कुमार, 44, दर्जी, करोल बाग, दिल्ली , हरविंदर देयोल उर्फ ​​हैप्पी, 38, मोबाइल शॉप मालिक, आगरा, यूपी, गौतम दास, 43, मोबाइल शॉप मालिक, पाली, राजस्थान और जागृत उर्फ ​​सनी सैहनी, 32, सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ, करोल बाग, दिल्ली.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!