Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 26 नामों की घोषणा की गई. कांग्रेस ने पूर्व AAP विधायक आसिम अहमद खान और देवेंद्र सेहरावत को क्रमशः मटियामहल और बिजवासन से अपना प्रत्याशी बनाया है.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने मंगलवार रात 26 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने पूर्व सीएम और जंगपुरा के आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया के खिलाफ पूर्व मेयर फरहाद सूरी को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस ने पूर्व AAP विधायक आसिम अहमद खान और देवेंद्र सेहरावत को क्रमशः मटियामहल और बिजवासन सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों सोमवार को ही कांग्रेस में भी शामिल हुए थे. इसी के साथ कांग्रेस ने 70 विधानसभा सीटों में से 47 पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में पार्टी ने 21 लोगों को टिकट दिया था.
इसके अलावा कांग्रेस ने शकूर बस्ती से सतीश लूथरा, सीलमपुरी (SC) से राजेश लिलोतिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान, देवली (SC) से राजेश चौहान, दिल्ली छावनी से प्रदीप कुमार उपमन्यु और लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा और कोंडली (SC) सीट से अक्षय कुमार को टिकट दिया है. वहीं मंगोलपुरी से हनुमान चौहान, मोतीनगर से राजेंद्र नामधारी, मादीपुर से जेपी पंवार, राजेंद्र नगर से विनीत यादव अपनी किस्मत आजमाएंगे.
मंगलवार को कांग्रेस सीईसी की बैठक में 35 सीटों पर चर्चा हुई. इसके बाद 28 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए गए. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए, जबकि दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन और दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत अन्य CEC सदस्य AICC मुख्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है.
कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने कहा कि बैठक में दिल्ली की प्रमुख सीटों के उम्मीदवारों से जब उनकी राय ली गई तो उन्होंने कहा, हमारे लिए सभी 70 सीटें महत्वपूर्ण हैं. हम सभी सीटों पर मजबूती से मुकाबला करने की कोशिश करेंगे.