4 लाख की नकली करेंसी खपाने आ रहे थे दो युवक, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे अब तक 20 लाख रुपये की सप्लाई कर चुके हैं और पिछले 3 साल से इस धंधे में लिप्त हैं. फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है.
मुकेश राणा/नई दिल्ली: पुलिस की स्पेशल सेल को जाली नोटों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. सेल ने 4 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी मालदा (पश्चिम बंगाल ) के रहने वाले हैं.
स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिकुल इस्लाम और शारीकुल शेख के रूप में हुई है. स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी की 2 आरोपी दिल्ली के दिलशाद गार्डन मेट्रो के पास नकली नोट की डिलीवरी करने आएंगे, जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
इनके कब्जे से हाई क्वॉलिटी के 2000 रुपये वाली 4 लाख की नकली करेंसी बरामद की गई है. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे अब तक 20 लाख रुपये की सप्लाई कर चुके हैं और पिछले 3 साल से इस धंधे में लिप्त हैं. फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है.
WATCH LIVE TV