दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ उपराज्यपाल को लिखा पत्र, की ये मांगें
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने केजरीवाल सरकार और दिल्ली निगम के खिलाफ उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा है. पत्र लिख चौधरी ने सरकार की नाकामियों के बारे में बताया है.
New Delhi: दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार और दिल्ली नगर निगम की विफलताओं को लेकर उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा है. पत्र में राजधानी में सफाई व्यवस्था, मलेरिया, कूड़े के अंबार, चिकनगुनिया, डेंगू सहित अन्य बीमारियों को फैलने से रोकने की बात कही है. वहीं छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार की नाकामियों को गिनवाया है.
ये भी पढ़ें: पटाखों की राजनीति पर मंत्री गोपाल राय की प्रतिक्रिया, कहा- हमारा धर्म इतना कमजोर नहीं
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि राजधानी को साफ-स्वच्छ बनाने की विशेष भूमिका जिन सफाई कर्मियों के कंधों पर है. अपने वेतन, एरियर और अन्य मांगों को लेकर त्योहार के सीजन में हड़ताल पर हैं. चौधरी ने पत्र के जरिये अनुरोध किया है कि दीपावली से पूर्व निगम के इन सफाई कर्मियों की पेंडिंग मांगों का अविलंब निपटारा किया जाए, क्योंकि ये कर्मचारी तन-मन से साफ-सफाई के अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं. समय पर वेतन व भत्ता मिलना इनका अधिकार है.
दिल्ली के सफाई कर्मचारी कुछ दिन पहले हड़ताल पर चले गए थे. इसके बाद नगर निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती और पूर्व महापौर जयप्रकाश द्वारा सफाई कर्मचारी यूनियनों के साथ मांगों पर बातचीत हुई. इसके बाद उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी. निगम ने सफाई कर्मियों की मांगों पर गौर करते हुए 1 अप्रैल 2003 से करुणामूलक आधार पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को परमानेंट करने की प्रक्रिया शुरू की थी.
दिल्ली नगर निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती और पूर्व महापौर जयप्रकाश द्वारा सफाई कर्मचारी यूनियनों के साथ उनकी मांगों पर हुई बातचीत के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल खत्म कर दी थी. निगम ने सफाई कर्मियों की मांगों पर गौर करते हुए 1 अप्रैल 2003 से करुणामूलक आधार पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को परमानेंट करने की प्रक्रिया आरंभ की थी और निगम द्वारा सफाई यूनियन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में करुणामूलक आधार पर कार्य कर रहे 12 दैनिक वेतनभोगी स्वच्छता सैनिकों को नियमितीकरण पत्र बांटे थे.
वहीं उन्होंने पत्र में लिखा कि 8 महीनों से BJP-AAP पार्टी की द्वेषपूर्ण राजनीति के कारण प्रभावित बुजुर्गां की पेंडिंग पेंशन भी तुरंत प्रभाव से उनके खाते में डाली जाए. उन्होंने आगे कहा कि उपराज्यपाल दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को छठ पर्व की तैयारियों और दिल्ली में गंदगी और कूड़े के पहाड़ों को हटाने के तुरंत निर्देश जारी करें. दीपावली और छठ पर्व पर दिल्लीवासियों को स्वच्छ वातावरण मिले. दिल्ली में सफाई व्यवस्था की मौजूदा स्थिति से दिल्ली के लोग दिल्ली सरकार और निगम से बेहद नाखुश हैं.