Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार सुबह 420 एक्यूआई के साथ फिर से गंभीर श्रेणी पर पहुंच गई, जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में 38 निगरानी केंद्रों में से नौ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 से अधिक के साथ गंभीर प्लस श्रेणी में दर्ज किया गया. 19 अन्य केंद्रों में 400 से 450 के बीच एक्यूआई स्तर के साथ वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन्य केंद्रों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 फीसदी रहा. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले 20 दिन से अधिक समय से खतरनाक बनी हुई है. 30 अक्टूबर को यह पहली बार बहुत खराब श्रेणी में पहुंची थी और 15 दिन तक यही स्थिति रही. बुधवार तक वायु गुणवत्ता गंभीर प्लस श्रेणी में थी. गुरुवार को अनुकूल हवा की स्थिति से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता फिर से खराब होने लगी और गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई. 


ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में जल्द होगी बारिश और चलेगी ठंडी हवा, जानें अगले 7 दिन का वेदर अपडेट


दिल्ली में किस जगह पर कितनी वायु गुणवत्ता है, आइए जानते हैं
1. आनंद विहार- AQI 458 (गंभीर)
2. अशोक विहार- AQI 456 (गंभीर)
3. बवाना- AQI 457 (गंभीर)
4. डीटीयू- AQI 418 (गंभीर)
5. द्वारका- AQI 433 (गंभीर)
6. IGI हवाईअड्डा - AQI 396 (बहुत खराब)
7. जहांगीरपुरी- AQI 462 (गंभीर)
8. लोधी रो- AQI 362 (बहुत खराब)
9. पूसा- AQI 396 (बहुत खराब)
10. आरके पुरम- AQI 422 (गंभीर)
11. रोहिणी- AQI 450 (गंभीर)