Delhi pollution: दिल्ली में कड़ाके की ठंड और हल्की बारिश के बाद भी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की मोटी परत छाई रही. शहर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सामने आए दृश्यों में लोगों को कठोर सर्दियों से खुद को बचाने के लिए लोधी रोड स्थित रैन बसेरों में शरण लेते हुए दिखाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि यहां तापमान में गिरावट आई है क्योंकि बारिश हो रही है. बारिश आज सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी इस सर्दी में उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य से कम शीत लहर वाले दिनों की भविष्यवाणी की है. इस बीच, शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) 'गंभीर' श्रेणी में रहा और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह 7 बजे इसे 403 मापा गया. आनंद विहार में एक्यूआई 439, अशोक विहार में 456, बवाना में 473, सीआरआरआई मथुरा रोड पर 406 और नरेला में 430 दर्ज किया गया. 0-50 के बीच का एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर होता है. 


ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजों का किया भंडाभोड़, 10 लोग गिरफ्तार


वायु गुणवत्ता में गिरावट के बाद 16 दिसंबर से पूरे एनसीआर में जीआरएपी चरण IV के उपाय प्रभावी हैं. इससे पहले 22 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में मापा गया एक्यूआई 'बहुत खराब' था, जिससे शहर की दृश्यता सीमित हो गई थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह 7 बजे एक्यूआई 388 था. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' दर्ज किया गया. रविवार सुबह 7 बजे आईटीओ में 384, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 372, डीटीयू में 354, आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) में 372, डीयू नॉर्थ कैंपस में 381 दर्ज किया गया. हालांकि , कई इलाकों में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में रहा, अलीपुर में 411, आनंद विहार में 427 और आरके पुरम में 408 दर्ज किया गया
इनपुट: एएनआई