Bomb Blast: CRPF कैंप के बाद दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी है. इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है. इससे पहले भी सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाके की घटना हुई थी. दिल्ली के फायर सर्विस ने बताया कि उन्हें 11:48 मिनट पर धमाके की सूचना मिली थी. तुरंत फायर टेंडर्स को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और धमाके के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. घटना स्थल पर CRPF कैंप जैसा ही सफेद पाउडर मिला है. मौके पर फायर ब्रिगेड और सुरक्षा टीम को बुलाया गया है. वहीं यह घटना सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है. वहीं इस धामके में एक शख्स को आंख में मामूली चोट भी आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंसीवाला स्वीट के पास हुआ धमाका


यह धमाका प्रशांत विहार में बंसीवाला स्वीट के पास एक तेज धमाका हुआ है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद फायर विभाग ने चार दमकल वाहनों को भी एहतियातन मौके पर भेजा है.


ये भी पढ़ें: Bulldozer Action: फरीदाबाद में जमकर गरजा बुलडोजर, 120 झुग्गियों को किया जमीदोंज


सफेद पाउडर बरामद
मौके से सफेद पाउडर बरामद होने की जानकारी मिली है, जो इस धमाके से संबंधित हो सकता है. इस धमाके का पैटर्न सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर हुए ब्लास्ट जैसा है. इस धमाके में एक व्यक्ति के मामूली रूप से घायल होने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. 


कॉल का समय
फायर विभाग के अनुसार, धमाके की कॉल 11 बजकर 48 मिनट पर कंट्रोल रूम को मिली. पुलिस और फायर विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.