Demolition Drive: फरीदाबाद में सिंचाई विभाग ने बुधवार को गुरुग्राम नहर के पास की जमीन को मुक्त कराने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया, जिसमें स्थायी संरचनाओं सहित लगभग 120 अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। महिलाओं के कुछ विरोधों के बावजूद इस अभियान को न्यूनतम प्रतिरोध का सामना करना पड़ा.
Trending Photos
Bulldozer Action: फरीदाबाद में सिंचाई विभाग ने बुधवार को खेड़ी पुल के पास गुरुग्राम नहर किनारे जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए एक बड़ी कार्रवाई की. इस अभियान के तहत लगभग 120 झुग्गियों को तोड़ दिया गया, जिनमें से कई पक्के कमरे बने हुए थे. यह कार्रवाई पूरे दिन चली और पुलिस बल की मौजूदगी में किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ.
अभियान की शुरुआत
सिंचाई विभाग ने मंगलवार को इस अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें पहले दिन करीब 90 झुग्गियों को तोड़ा गया था. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि लोगों ने वर्षों से सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर रखा था.
ये भी पढ़ें: हाइब्रिड मॉडल नहीं तो चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लेगा भारत, जानें BCCI ने क्या कहा
महिलाओं का विरोध
इस दौरान कुछ महिलाओं ने तोड़फोड़ का विरोध भी किया, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया. एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी.
तिकोना पार्क में कार्रवाई
इसके साथ ही, फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को तिकोना पार्क मार्केट में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. निगम के तोड़फोड़ दस्ते को देखकर कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया. तोड़फोड़ दस्ते ने फल बाजार और कार मरम्मत करने वाले कारोबारियों के कब्जों को हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त करवा दिया. यहां कारों की मरम्मत की जाती थी, जिससे सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. संयुक्त आयुक्त, एनआईटी जितेंद्र कुमार गर्ग ने तोड़फोड़ दस्ते के साथ तिकोना पार्क का दौरा किया. दस्ते को देखकर कब्जाधारियों ने अपने कब्जे खुद ही हटाने में जुट गए.