Delhi News: बारिश में भीगकर पानी के लिए लोगों का प्रदर्शन, बाल्टी लेकर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
Delhi Hindi News: ईस्ट ऑफ कैलाश के लोगों ने बारिश में भीगकर पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पानी देने की अपील की.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई महीनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कई इलाकों में जबरदस्त पानी की किल्लत के चलते लोग काफी परेशान है. हालांकि दिल्ली में बारिश के बाद भी यह समस्या जस के तस बनी हुई है. जहां उम्मीद लगाई जा रही थी कि दिल्ली में बारिश के बाद दिल्लीवासियों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र ईस्ट ऑफ कैलाश अमृत पूरी इलाके में आज भी लोग पानी के लिए परेशान हैं. पानी की परेशानी के चलते आज महिलाओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष अपने घरों से बाहर निकले और बारिश में भीगकर हाथों में बाल्टी डब्बे लेकर जबरदस्त नारेबाजी की.
ईस्ट ऑफ कैलाश के स्थानीय लोगों ने बारिश में भीगकर जबरदस्त दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पानी देने की अपील की. कई महिलाओं ने अपनी खाली बाल्टियां बजाकर तो कुछ महिलाओं ने मटका फोड़कर अपना विरोध जाहिर किया.
ये भी पढ़ें: Demolition: मंगोलपुरी में MCD का बुलडोजर एक्शन, मंदिर के आसपास अतिक्रमण को हटाया
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि हम बारिश में भीगकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि बीते कई महीनो से हमें पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. अमृत पुरी ईस्ट ऑफ कैलाश में पानी की इतनी जबरदस्त किल्लत है कि हम एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. एक महिला ने बताया कि पिछले 6-7 महीनों से यहां पानी की जबरदस्त किल्लत हो रही है.
Input: Mukesh Singh
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।