नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जल्द ही एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू करेगा, जिसका इस्तेमाल से जनता को शीर्ष अदालत के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद करने के लिए आरटीआई (RTI) आवेदन दाखिल करने के लिए तैयार किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) DY चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली (Justice Hima Kohli) की पीठ ने कहा कि सूचना का अधिकार (Right to Information) अधिनियम के तहत सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी जाने वाली जानकारी  के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार है और यहां याचिका का निपटारा किया जाता है.


CJI DY चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात की है. आइटीआई पोर्टल तैयार है और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: भारत के 50वें CJI की शपथ लेने के बाद जानें क्या बोलें DY चंद्रचूड़...


बता दें कि आकृति अग्रवाल और लक्ष्य पुरोहित ने याचिका दायर की थी, जिसके तहत सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह फैसला लिया. इस दायर याचिका में आरटीआई आवेदन ऑनलाइन दाखिल करने के लिए एक तंत्र स्थापित करने का आग्रह किया गया था. दरअसल आज के समय में भी आरटीआई डाक के माध्यम से दायर किए जाते हैं. 


हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने शीर्ष अदालत के लिए ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल की मांग करने वाली इसी तरह की एक याचिका को खारिज कर दिया था, लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल के चालू होने के बाद याचिका ऑनलाइन दर्ज की जाएगी.