New Delhi Seat: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 1000 रुपये देकर खरीदे जा रहे वोट, केजरीवाल का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2573143

New Delhi Seat: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 1000 रुपये देकर खरीदे जा रहे वोट, केजरीवाल का आरोप

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. 

New Delhi Seat: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 1000 रुपये देकर खरीदे जा रहे वोट, केजरीवाल का आरोप

Arvind Kejriwal News: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क में जुटे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का नाम लिए बिना अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट खरीदने का आरोप लगाया है. पूर्व सीएम और नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम को एक्स पर पोस्ट किया-इन लोगों ने मेरी विधान सभा में अभी से वोट खरीदने का काम शुरू कर दिया. खुलेआम 1000 रुपये प्रति वोट कैश दे रहे हैं. 

दरअसल आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं दूसरी सूची के लिए 28 नाम तय कर लिए गए हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस कालकाजी सीट से अलका लांबा को उतार सकती हैं. वहीं बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है.

fallback