नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली का सबसे बड़ा गांव पालम में रहने वाले लोगों को आज भी पानी की परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से गांव के करीब 2 हजार घरों में पानी नहीं आता. इतना ही नहीं गांव के बाकी लोगों की बात करें तो उनके घरों में गंदा पानी पहुंचता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों ने आगे बताया कि गंदा पानी किसी भी काम में नहीं लाया जाता, जिसकी वजह से पानी बाहर से खरीदकर रोजाना गुजारा किया जाता है. वहीं कुछ लोगों ने अपने घरों में पानी के लिए बड़े-बड़े डिब्बे, टंकियां रखी हुई है जिनको भरने के लिए लोग टैंकरों का सहारा लेते हैं और इसके लिए उन्हें अच्छी खांसी किमत चुकानी पड़ती है.


ये भी पढ़ेंः जानें, कैसे गुलाब की खेती से हर साल लाखों रुपये कमा रहे हैं किसान, सरकार भी कर रही है मदद


पानी की समस्या को लेकर जब हमारे संवाददाता चरणसिंह सहरावत इलाके की विधायक भावना गौर के पास पहुंचे तो दफ्तर में भावना गॉड तो नहीं मि,ली लेकिन वहां भी कुछ महिलाएं मिली जो कि पालम विधानसभा के महावीर इंक्लेव की रहने वाली थी और इन महिलाओं की भी समस्या पानी से जुड़ी हुई थी. 


उन्होंने बताया कि पानी की समस्या को लेकर यह महिला अपने विधायक भावना गौर के पास आई थी, लेकिन इन महिलाओं को इनकी विधायक नहीं मिली. महिलाओं का कहना है कि पिछले करीब 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा पर जो पानी आ रहा है वह गंदा पानी आता है, जिससे बच्चे बीमार हो रहे हैं.