Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने हथियार सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार शख्स के पास से दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. बदमाश की पहचान भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुखबिर के जरिए हुई गिरफ्तारी
इस पूरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए पश्चिमी जिला के DCP विचित्र वीर ने बताया कि तिलक विहार पुलिस चौकी प्रभारी नरेश की टीम को मुखबिर के द्वारा इस मामले में सूचना मिली थी. पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में हथियार की सप्लाई करने के लिए एक बदमाश बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर आने वाला है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद बदमाश को पकड़ने के लिए तिलक नगर एसीपी सुरेंद्र सिंह राठी और तिलक नगर एसएचओ विनीत पांडे की अगुवाई में टीम ने संतगढ़ के पास अपना जाल बिछाया और जैसे ही बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर बदमाश आया तो मुखिबर ने इशारा किया और बताया कि यही वह बदमाश है, जो हथियार की सप्लाई करने के लिए आ रहा है.


कॉलेज छात्राओं के लिए खुशखबरी! सरकारी लाई Free Scooty योजना, ऐसे करें अप्लाई

 


फरीदाबाद के व्यक्ति से खरीदा था हथियार
इसके बाद बगैर देरी किए हुए पुलिस टीम ने बाइक सवार युवक को रोका. पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो बैग से दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने तिलक नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति फरीदाबाद के विक्की उर्फ लंबू से हथियार खरीदकर लाया था और दिल्ली के ख्याला इलाके में सप्लाई करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वो और कहां-कहां हथियार सप्लाई कर रहा था. इसके साथ ही पुलिस विक्की उर्फ लंबू की भी तलाश में जुटी गई है.


INPUT- Rajesh Kumar Sharma