Delhi News: 13 साल के बच्चे ने दी थी टोरंटो जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, जानें कहां से आया आइडिया
Delhi Airport Bomb Threat: 4 जून को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कार्यालय को एक मेल मिला था, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली-टोरंटो फ्लाइट बम है. ये मेल मेरठ के 13 साल के बच्चे ने मजाक में किया था. उसे मुंबई की फ्लाइट में बम होने की खबर देखकर इसका आइडिया आया.
Delhi News: बीती 4 जून की रात साढ़े 11 बजे दिल्ली पुलिस को एक ईमेल के जरिये दिल्ली-टोरंटो फ्लाइट में बंम रखे जाने की सूचना मिली थी. ईमेल के मिलते ही सभी जांच एजेंसिया हरकत में आ गईं और फ्लाइट को 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक रोकना पड़ा. अब इस मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने एक 13 साल के बच्चे को गिरफ्तार किा है, जिसने मजाक में फ्लाइट में बम रखने का मेल किया था.
क्या है पूरा मामला
4 जून को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कार्यालय को एक मेल मिला था, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली-टोरंटो फ्लाइट जो कुछ ही मिनटो में रवाना होने वाली है, उसमें बम है. बम की खबर मिलते ही जांच एजेंसियां एक्टिव हो गईं और फ्लाइट की जांच की गई, जिसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट को लगभग 12 घंटे देरी से रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की बनेंगी, जानें दीपेंद्र हुड्डा के इस दावे की वजह
13 साल के बच्चे ने किया कॉल
इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने एक 13 साल के बच्चे को पकड़ा है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस ईमेल से धमकी दी गयी थी, उसे महज एक घंटे पहले ही बनाया गया था. ये मेल उत्तर प्रदेश के मेरठ से किया गया था. पुलिस ने मेरठ जाकर जब तफ्तीश शुरू की तो सामने आया कि ये मेल 13 वर्षीय एक बच्चे ने किया था. बच्चे ने बताया कि उसको मुंबई की एक फ्लाइट में बम के कॉल की खबर देखकर ये आइडिया आया. वो ये जानना चाहता था कि पुलिस उसके मेल को ट्रेस कर पायेगी या नहीं. उसने ये धमकी केवल मजाक में दी थी.
पुलिस के मुताबिक बच्चे ने अपने फोन पर एक फर्जी आईडी बनाई और अपनी मां के फोन के जरिये इंटरनेट को इस्तेमाल किया और ये मेल भेज दिया. मेल भेजने के बाद उसने ये मेल डिलीट भी कर दिया. अगले दिन सुबह उसने टीवी पर देखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की कॉल चल रही है ये देखकर वो डर गया. डर की वजह से उसने ये बात अपने घरवालों को नहीं बताई. पुलिस ने बच्चे का फोन जब्त कर लिया है और उसकी काउंसलिंग करवा रही है. बच्चे को जुविनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया. जेजेबी के आदेश के अनुसार उसकी हिरासत उसके माता-पिता को सौंप दी गई है.
Input- Tushar Kumar