Delhi News: प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान आदिनाथ निर्वाण महोत्सव के सम्मान में आज यानी 8 फरवरी, 2024 को आयोजित रथ यात्रा को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था की है. यह रथ यात्रा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और श्री पद्मावती पुरवाल दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, धरम पुरा पर जाकर खत्म होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है यात्रा का मार्ग


जानकारी के मुताबित, यह यात्रा गली गुलियान, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, नई सराक, चांदनी चौक, दरीबा कलां और गली गुलियान से होकर गुजरेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गई सलाह के अनुसार, लोगों और वाहन चालकों को धैर्य रखने और यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करने करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के साथ चौराहों पर तैनात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों के निर्देशों का पालन करने और दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइट और विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह दी गई है.



ये भी पढ़ेंः Delhi Traffic Update: कल दिल्ली में किसानों का निकलेगा जुलूस, इन रास्तों पर रहेगा भारी जाम


किसान प्रोटेस्ट से पहले धारा 144 लागू


आपको बता दें कि आज नोएडा किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकालकर दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे, साथ ही संसद का घेराव करेंगे. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस की नजर रहने वाली है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली की सीमा में आने की कोई परमिशन नहीं है. पुलिस का बंदोबस्त रहेगा. इसी के साथ कई, जिलों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. आंदोलन के चलते जगह-जगह लंबा जाम देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.



तो वही, आंदोलन के चलते आज यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेस वे नो एंट्री रहने वाली है. सुबह 7 बजे से लेकर रात 10.30 बजे तक दोनों एक्सप्रेस वे पर भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों पर रोक लगा दी गई है, लेकिन आवश्यक सेवाओं वाले मालवाहक वाहनों पर नहीं रहेगा कोई प्रतिबंध. नो एंट्री के समय प्रतिबंधित मार्गों पर प्रतिबंध वाहनों के संचालक पर की जाएगी विधिक कार्रवाई.


ये भी पढ़ेंः Delhi News: पुलिस ने किसानों को दी चेतावनी, दिल्ली सीमा में NO एंट्री, धारा 144 लागू, वरना... होगी कड़ी कार्रवाई


जंतर-मंतर पर केरल सरकार का प्रोटेस्ट


इसी के साथ आज केरल सरकार दिल्ली के जंतर-मंतर प्रोटेस्ट करने जा रही है. इस प्रोटेस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होने जा रहे हैं. प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली पहुंच गए हैं.  सुबह 11 बजे केरल के मुख्यमंत्री अपने पूरे मंत्रिमंडल और गठबंधन के विधायकों के साथ जंतर-मंतर पर धरना देंगे. केरल की सरकार भी केंद्र पर उसके साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रही है. यानी उत्तर बनाम दक्षिण भारत की लड़ाई तेज होती जा रही है.