Delhi Vegetable Price Hike: जहां पहले सब्जियों में टमाटर का भाव 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच चुका था. अब लगभग सभी हरी सब्जियों के भाव पहले के भाव से 2 गुना से 3 गुना हो चुका है. इसी कड़ी में आज ओखला सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव जानें. जहां आलू, लौकी, खीरा, टमाटर, प्याज, हरी साग, अदरक, मिर्च समेत लगभग सभी सब्जियों के भाव 50 रुपये किलो से लगभग 100 रुपये किलो तक बिक रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो वहीं टमाटर का भाव अब भी 100 रुपये किलो से ऊपर का भाव चल रहा है. सब्जी खरीदने आए ग्राहकों ने बताया कि हम लोग बहुत दूर-दूर से चलकर ओखला सब्जी मंडी सब्जी खरीदने के लिए पहुंचते हैं. क्योंकि यहां सब्जियां सस्ती मिलती है. मगर अब सब्जियों का भाव इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि जहां पहले थैला भड़के सब्जी खरीदते थे तो वहीं अब छोटी थैली में सब्जी घर ले जाना पड़ रहा. 


सब्जियों के आसमान छूते भाव ने हमारे पैकेट को पूरी तरह खाली कर दिया है. वही सब्जी विक्रेताओं ने आगे बताया कि हमें सब्जी खेत से ही महंगी मिल रही है, क्योंकि बारिश का समय है और बारिश के समय में लगभग सभी सब्जियों के भाव बढ़ जाते हैं. बारिश के दौरान किसानों को काफी नुकसान होता है और जितनी मात्रा में सब्जी मंडी में पहुंचने चाहिए, वह नहीं पहुंच पाती. इसी कारण सब्जियां महंगी खरीदकर महंगा ही बेचना पड़ रहा है. 


ये भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2023: 15 या 16 जुलाई कब है सावन शिवरात्रि, जानें सही डेट और व्रत रखने का महत्व


वहीं वसंत कुंज के साप्ताहिक बाजार में भी सब्जियों के दामों का कुछ यहीं हाल है. आइए आपको यहां मिलने वाली सब्जियों के दाम बताते हैं. 
कटहल- 60 रुपये किलो
अरवी 80 रुपये किलो
भुट्टा 30 रुपये किलो
कद्दू 50 रुपये किलो
बैगन 80 रुपये किलो
पालक 80 रुपये किलो
परवल 120 रुपये किलो
अदरक 320 रुपये किलो
टमाटर 150 रुपये किलो
गोभी 160 रुपये किलो
निम्बू120 रुपये किलो
मिर्ची120 रुपये किलो
धनिया 260 रुपये किलो
करैला 80 रुपये किलो
भिंडी 80 रुपये किलो
हरी शिमला मिर्च 120 रुपये किलो
कलर शिमला मिर्च 300 रुपये किलो
ब्रॉकली 400 रुपये किलो
खीरा 80 रुपये किलो
मटर 120 रुपये किलो
पत्ता गोभी 140 रुपये किलो
बिन्स 120 रुपये किलो
तोरी 80 रुपये किलो


INPUT: HARI KISHOR SAH, MUKESH SINGH