Delhi Weather: लोगों को दिन में गर्मी और रात में ठंड का होगा एहसास, सीजनल बीमारियां से रहे सतर्क
Weather News: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर ब्रेक लगाने के बाद से ही एक बार फिर गर्मी का सितम शुरू हो गया है. बीते बुधवार को दोपहर में तेज धूप के कारण लोगों की हालात खराब हो गई. वहीं बुधवार को राजधानी में पारा भी तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ गया
Delhi Mausam: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर ब्रेक लगाने के बाद से ही एक बार फिर गर्मी का सितम शुरू हो गया है. बीते बुधवार को दोपहर में तेज धूप के कारण लोगों की हालात खराब हो गई. वहीं बुधवार को राजधानी में पारा भी तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी और रात में ठंडक का एहसास होने वाला है. ऐसे में लोगों को सीजनल बीमारियां का भी सामना करना पड़ सकता है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार नवरात्र के पहले और दूसरे दिन दिल्ली में मौसम साफ रहने वाला है. दिन में गर्मी का एहसास होगा. हालांकि, शनिवार से थोड़ी राहत की गुंजाइश भी देखी जा सकती है. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. इसके बाद रविवार से लेकर बुधवार तक आसमान साफ रहेगा और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वहीं एनसीआर में भी आसमान साफ रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: DCP साहब किन्नरों से नहीं मिलते! ट्रांसजेंडर नेता का पुलिस पर आरोप- वापस ली सुरक्षा
इस बार देरी से हुई मानसून की वापसी
दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की विदाई से पहले बुधवार को देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश दर्ज की गई. आमतौर पर देखा जाए तो 17 सितंबर से मानसून की वापसी होने लगती है, लेकिन इस साल मानसून थोड़ी देर से गया. फिर भी दिल्ली-एनसीआर से जुड़े गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद आदि शहरों में गर्मी और उमस ने लोगों की काफी परेशान कर रखा है.