Trending Photos
Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके में प्रशांत विहार कॉलोनी में रहने वाले दो युवकों की आग में झुलसने के कारण मृत्यु का मामला सामने आया है. दरअसल, कल लोनी के प्रशांत विहार इलाके में लाइट न आने के कारण मच्छर से परेशान होकर घर में मच्छर मारने के लिए कॉइल जलाकर युवक घर में बने अपने अंदर के कमरे में सोए थे. रात में अचानक आग लगने के कारण दोनों युवक आपकी चपेट में आ गए, ताकि चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. तब कि दूसरे को गंभीर अवस्था में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ घंटे पहले दूसरे युवक की भी मौत हो गई. मृतकों के नाम अरुण उम्र 21 वर्ष और वंश 17 वर्ष है.
मृतकों के पिता ने बताया कल काफी देर से लाइट नहीं आ रही थी, जिस कारण मच्छर भगाने के लिए कॉइल जलाई गई. दोनों बच्चे अंदर वाले कमरे में सो रहे थे, जबकि पति नीरज और उनकी पत्नी बाहर के कमरे में सो रहे थे. मच्छर मारने की कॉइल से अचानक आग लगी. घटना दो-सवा दो बजे के आसपास की है. जब उन्हें आग लगने से घर में धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद वह पहले तो घर से बाहर निकाल कर आए. उसके बाद बच्चों को निकालने के लिए अंदर पहुंचे तो अंदर के कमरे में आग और धुंआ भरा हुआ था. एक बच्चा बिस्तर से नीचे बाहर की तरफ पड़ा हुआ था और एक रजाई के अंदर ही मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. माना जा रहा है आग लगने के कारण दम घुटने और जलने के कारण नीरज की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि अरुण ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पिता पेशे से मजदूर है.
आधे घंटे में ही स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पर लिया गया था, मगर मच्छर मारने की कॉइल के कारण लगी आग से दो जिंदगी आग की चपेट में आकर दमतोड़ गई.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद राहुल पाल के मुताबिक आज जनपद गाजियाबाद के फायर स्टेशन लोनी पर फायर स्टेशन वैशाली से सुबह 3:18 बजे सूचना प्राप्त हुई कि बुध बाजार प्रशान्त विहार में मकान में आग लग गई है. तत्काल ही फायर स्टेशन लोनी से एक फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटना स्थल पर जाकर देखा कि आग नीरज कुमार के भूतल पर निर्मित मकान में एक कमरे में लगी थी, जिसको फायर सर्विस के पहुंचने से पूर्व ही उपस्थित जनसमूह के द्वारा ही बुझा लिया गया था. घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय पुलिस एवं जनसमूह के द्वारा उक्त अग्निकाण्ड में 02 लोग (अरुण (21) और वंश (17) पुत्र नीरज ) झुलस गए थे. जिनको स्थानीय जनसमूह द्वारा फायर सर्विस यूनिट के पहुंचने से पूर्व ही GTB अस्पताल दिल्ली ले जाया जा चुका था. उक्त अग्निकांड के घटित होने के कारणों का पता नहीं चल पाया. जानकारी करने पर पता चला कि दोनों व्यक्तियों की अस्पताल में दुखद मृत्यु हो गई.
Input: Piyush Gaur