Delhi Weather: दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट, जानें अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलता हुए नजर आ रहा है. दो से तीन दिन की उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. किसी जगह तेज तो किसी जगह हल्की बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत देखने को मिली.
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलता हुए नजर आ रहा है. दो से तीन दिन की उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. किसी जगह तेज तो किसी जगह हल्की बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार तो अगले दो दिन तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है. बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती रहेगी और मौसम सुहावना रहेगा. मौसम विभाग ने अगले दो तक हल्की से तेज बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार यानी का आज दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ-साथ शहर में तेज हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार कई हिस्सों में आज तेज बारिश होगी तो कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलेगी. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: सेंट्रल नोएडा में बड़ा खुलासा, शातिर वाहन चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार
एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज हल्की बारिश होने के आसार है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने फरीदाबाद में 4 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में बूंदाबांदी की संभावना है.
जानें अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अगले सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने 4 सितंबर 2024 तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में 3 और 4 सितंबर के दिन झमाझम बारिश के पूरे आसार है. वहीं 5 से 9 सितंबर तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान शहर में न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!