Nuh News: 4 साल से नहीं हुआ विकास कार्य, अधिकारियों की लगी क्लास
नूंह विधायक आफताब अहमद ने PWD रेस्ट हाऊस में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने रुके हुए विकास कार्यों के बारे में बात की. विधानसभा में कई बार विकास के मुद्दे उठाने के बाद भी विकास कार्य नहीं हो रहे हैं.
Haryana News: नूंह विधायक आफताब अहमद ने PWD रेस्ट हाऊस में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने रुके हुए विकास कार्यों के बारे में बात की. विधानसभा में कई बार विकास के मुद्दे उठाने के बाद भी विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता इस बात की हमेशा उम्मीद करती है कि कार्य पूरा हो, लेकिन अधिकारी इस उम्मीद पर नहीं खड़ा उतर पाते हैं.
विकास कार्यों की दी गई थी सूची
कोंग्रेस पार्टी से नूंह विधायक आफताब अहमद ने PWD रेस्ट हाऊस में पंचायत राज अधिकारी के साथ बैठक की, जिसमें आफताब अहमद ने कहा कि विधायक आदर्श योजना नीति, 5 करोड़ रूपये मुख्यमंत्री डेवलपमेंट योजना के तहत दिए गए थे. इन बातों को लेकर पंचायत राज के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी. आफताब अहमद ने कहा कि पिछले 4 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. सभी विकास कार्यों की सूची भी दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि इस बात को कहते हुए बड़ा खेद होता है कि वह कार्य अभी तक हुआ नहीं है. इसके अलावा किसी भी कार्य को अमल में नहीं लाया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi: केजरीवाल पर तंज कस हरीश खुराना बोले-हार का गुस्सा मत निकालो, पानी दे दो
4 साल से नहीं हो रहे विकास कार्य
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि यह महकमे के अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही है. उन्होंने कहा कि जनता हमसे उम्मीद करती है कि इलाके के कार्य को पूरा करेंगे. इस बात का बड़ा दुख होता है कि अभी तक कोई कार्य अधिकारी की वजह से शुरू नहीं हुआ. बार-बार अधिकारियों के साथ बैठक हुई, लेकिन बैठक के बाद भी कोई कार्य नहीं हुआ. आफताब अहमद ने आगे कहा कि अगले हफ्ते चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों से बात करेंगे कि आखिर क्या वजह है 4 साल से अधिक समय होने पर भी विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. आज की मीटिंग का उद्देश्य यही था कि लोगों के समय पर कार्य पूरे हों. विधानसभा में भी कई बार इलाके के मुद्दों को उठा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी विकास कार्य पूरे नहीं हो रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा की गई थी. वह घोषणाएं भी अभी तक पूरी नहीं की गई हैं. इसे साफ जाहिर है कि इलाके के अधिकारी विकास कार्य को लेकर कितने गंभीर हैं.
Input- ANIL MOHANIA