Ganpati Visarjan: गणपति की प्रतिमा का विसर्जन और बारावफात को लेकर पुलिस लाइन में मंगलवार को गाजियाबाद और दिल्ली के अधिकारियों अंतरराज्यीय सीमा बैठक हुई. वहीं इस बैठक में यह निर्णय लिया हया कि विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बनाए जाएंगे. वहीं दिल्ली के श्रद्धालु गाजियाबाद आकर प्रतिमा विसर्जित नहीं कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह बैठक गाजियाबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी. की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के परमजीत हॉल में हुई, जिसमें गाजियाबाद और दिल्ली के पुलिस अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया. वहीं इस बैठक में कहा गया कि दिल्ली और गाजियाबाद की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन मुख्य रूप में गंगानगर मुरादनगर,  साहिबाबाद, खोडा और टीला मोड़ में हिंडन नदी और टेनिकी सिटी में यमुना नदी के पुश्ते पर कृत्रिम तालाब होता है.


ये भी पढ़ें: Delhi Crime: नाबालिग लड़की के साथ बदसलूकी पर हंगामा, थाने के बाहर प्रदर्शन


दिल्ली के लोग गाजियाबाद ने नहीं कर पाएंगे विसर्जन 
वहीं इसी प्रकार दिल्ली में भी अलग-अलग जगहों पर कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. समन्वय बैठक में नदी या नहरों में विसर्जन न होने देने का फैसला बिल्कुल सही लिया गया है. वहीं दिल्ली की प्रतिमाओं का विसर्जन गाजियाबाद क्षेत्र में नहीं होने देने का निर्णय भी लिया गया है. हिंडन, गंगनहर और  यमुना नदी में विसर्जन को रोकने के लिए सभी घाटों पर अवरोधक को लगाने का निर्णय लिया गया है और बारावफात को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था का भी काफी अच्छा-खासा इंतजाम किया गया है.


गणपति विसर्जन के दिन निकले 100 से अधिक जुलूस
पुलिस अधिकारियों के अनुसार 16 सितंबर को गणपति विसर्जन के तकरीबन 100 से अधिक जुलूस निकलेंगे और इसी दिन बारावफात भी है. इसके लिए पूरे कमिश्नरेट में तकरीबन 24 आयोजन होंगे. विश्वकर्मा जयंती भी इसी दिन है, जिसके छह कार्यक्रमों की पुलिस से अनुमति ली गई है. अधिकारियों का कहना है कि प्रतिमा विसर्जन और बारावफात का जुलूस एक ही दिन होने के कारण विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए. वहीं इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी रहेंगे.


इनपुट: मुकेश सिंह


 


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!


यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!