Delhi News: बीजेपी माइनॉरिटी मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दकी ने आज दिल्ली के मटका शाह दरगाह (Matka Shah Dargah)  पहुंचे. जहां जमाल सिद्दकी ने चादरपोशी की और मुल्क की शांति और अमन चैन के लिए अकीदत कर फूल चढ़ाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

750 साल पहले ईरान से आए थे हजरत मटका शाह बाबा
जमाल सिद्दकी ने देश की गंगा जमुनी तहजीब के बोल बाले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी. हजरत मटका शाह बाबा (Hazrat Matka Shah Baba) की दरगाह पुराना किला के पास स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि हजरत मटका शाह बाबा लगभग 750 साल पहले ईरान से आए थे और अपनी चमत्कारी उपचार शक्तियों से काफी संख्या अनुयायियों को आकर्षित किया था. उनकी दरगाह पर हर धर्म के लोग अपनी मनोकामनाएं पूरी करने आते हैं. यहां आने वाले लोग पीर को भुने हुए चने, दूध और गुड़ को मिट्टी के घड़े में चढ़ाते हैं.


ये भी पढ़ें: Mamman Khan News: जेल से रिहा हुए मामन खान, न्यायपालिका पर है पूरा भरोसा- अंतरिम जमानत मिलने पर बोले नूंह विधायक


 


हजरत मटका शाह बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे जमाल सिद्दकी
जमाल सिद्दीकी साहिब, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा समेत इस मौके पर हमराह रहे जनाब एस. एम.अकरम साहिब (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा), जनाब कमाल बाबर ख़ान साहिब (राष्ट्रीय सह-प्रभारी भाजपा सूफ़ी संवाद), जनाब फहीम सैफी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा), जनाब शाहिद अब्बासी साहिब (सज्जादानशीन दरगाह मटके शाह), जनाब बबलू मंसूरी, जनाब फिरोज़ ख़ान, जनाब आमिर ख़ान, जनाब खालिद अब्बासी, जनाब नसीम भाई मौजूद रहें.