Guru Purnima 2023: आषाढ़ महीने में आने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के त्योहार के रूप में मनाई जाती है. इस साल 3 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी. गुरु ग्रह को अपनी कुंडली में मजबूत करने के लिए गुरु पूर्णिमा पर गुरु की पूजा और स्नान-दान जरूर करनी चाहिए. बता दें कि इस दिन महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था, तभी से इस दिन गुरू पुर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन शिष्य अपने गुरुओं से आशीर्वाद लेते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए हम आपको बताते हैं कि इस दिन अपनी राशि के अनुसार दान करने से और भगवान विष्णु की पूजा करने से धन, सुख-समृद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है. हर काम में सफलता मिलने के साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है.


मेष राशि (Aries)- गुरु पूर्णिमा के दिन मेष राशि के जातक अपने गुरु और भगवान विष्णु का आशीर्वाद ले और इस दिन जरूरतमंद को पीले रंग का कपड़ा दान करें. 


वृषभ राशि (Taurus)- गुरु पूर्णिमा पर वृषभ राशि के लोग गीता का पाठ जरूर पठें और बच्चों को पुस्तकें दें. 


ये भी पढ़ें: Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा पर बन रहे 3 शुभ योग में पूजा करने से कुंडली दोष होंगे दूर, जानें डेट और उपाय


मिथुन राशि (Gemini)- इस दिन मिथुन राशि के जातक गायों को चारा खिलाएं और गौशाला में दान करें . गाय को खाना खिलाना सबसे बड़ा दान माना जाता है. 


कर्क राशि (Cancer)- गुरु पूर्णिमा पर कर्क राशि के लोग भगवान विष्णु की पूजा करें, हवन करें और खीर जरूर बांटे. 


सिंह राशि (Leo)- गुरु पूर्णिमा के दिन सिंब राशि के जातक पीपल पर जल चढ़ाएं और पीतल के बर्तन या किसी वस्तु का दान करें. 


ये भी पढ़ें: Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा के दिन ये 4 उपाय करने से बनेंगे सारे काम, वहीं इन कामों को भूलकर भी न करें


 


कन्या राशि (Virgo)- इस दिन कन्या राशि के जातक अनाथ बच्चों को गिफ्ट दें, उनके साथ समय बिताएं और उन्हें किताबें जरूर दें. 


तुला राशि (Libra)- तुला राशि के जातक इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करें, ध्यान लगाएं और उन्हें चंदन और केसर जरूर चढ़ाएं.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- इस दिन वृश्चिक राशि के जातक गरीबों को भोजन कराएं और उन्हें वस्त्र दान में दें. 


ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन गलतियों को न करें और आज ही सुधारे, आएगी सुख-समृद्धि व होगा धन लाभ


धनु राशि (Sagittarius)- गुरु पू्र्णिमा के दिन धनु राशि के जातक अपने बड़ों का आशीर्वाद लें और मंदिर में चने का दान जरूर करें. 


मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातक इस दिन गरीबों और जरूरतमंद लोगों को जूते-चप्पल, खाने और वस्त्र का दान करें. 


कुंभ राशि (Aquarius)- इस दिन कुंभ राशि के जातक घर में अपने बड़ों का आदर करें और उन्हें ठेस न पहुंचाएं. उनके साथ समय बिताएं और उन्हें खुश रखें. 


मीन राशि (Pisces)- मीन राशि के जातकों को इस दिन वृद्धाश्रम में कपड़े और जरूरत के सामान का दान जरूर करें.